9 Mar 2021

इंडेक्स परिचय ?

                                                                इंडेक्स परिचय ?

दोस्तों आप लोगो में से कई ऐसे लोग होंगे जिनके मन में इंडेक्स के बारे में कई सवाल होंगे । तो आइये आज हम इंडेक्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण चीजो को बारे में जाने । दोस्तो इंडेक्स के बारे में जानने से पहले हमें ये जानना होगा की आखिर इंडेक्स है । क्या

1) इंडेक्स है क्या ? - दोस्तो इंडेक्स बाजार के प्रदर्शन को ट्रैक करने का एक मानकीकृत प्रारूप है। इसमें एक विशेष एक्सचेंज जैसे BSE ( बॉम्बे स्टॉक एक्सेज या NSE ( नेशनल स्टॉक एक्सेज ) पर ट्रेडिंग में शामिल शेयर्स का समूह शामिल है । 

जो बाजार की गतिविधि के विशेष क्षेत्र को दोहराता है। इस तरह के सूचकांक या तो ब्रॉड-बेस्ड (व्यापक-आधारित) हो सकते हैं । जैसे कि सेंसेक्स और निफ्टी, या वे अधिक विशिष्ट हो सकते हैं । जैसे BANK NIFTY या BSE AUTO इंडेक्स । 

दूसरे शब्दों में कहे तो SENSEX BSE की बाजार परिस्थितियों को दर्शाता है । जबकि NIFTY NSE की बाजार परिस्थितियों को दर्शाता है। जिसे हम बोल चाल की भाषा मे कहते हैं । आज सेंसेक्स इतना बढ़ या घट गया या निफ्टी आज इतना घट या बढ़ गया ।

2) इंडेक्स को सेंसेक्स निफ्टी क्यों कहते है वे कैसे अलग हैं? - दोस्तों बेंचमार्क इंडेक्स होने के नाते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ब्रॉड-बेस्ड मार्केट डाइनामिक्स को ट्रैक करते हैं। सेंसेक्स जहाँ  BSE सेंसिटिव INDEX का एक छोटा रूप है । वही NIFTY  NSE फिफ्टी' का छोटा रूप है। इसके अलावा इन दोनों सूचकांकों के बीच तीन महत्वपूर्ण अंतर हैं।

3) इंडेक्स में शेयरों की संख्या क्या तय होती है ? - दोस्तो सेंसेक्स और निफ्टी के बीच सबसे बड़ा और ध्यान देने योग्य अंतर उन शेयरों की संख्या है । जो उन पर ट्रेडिंग करते हैं। सेंसेक्स जहाँ एक बेंचमार्क इंडेक्स है । जिसमें कुल 30 स्टॉक हैं। तो वही निफ्टी 50, जैसा कि इसके नाम से पता चलता है । कि यह एक सूचकांक है । जिसमें कुल 50 स्टॉको को  शामिल किया गया हैं।

4) इंडेक्स की गिणती कैसे ? - दोस्तों आप लोगो ने देखा ही होगा कि रुपए के संदर्भ में शेयरों की बात करने के बावजूद सूचकांकों को उनके पॉइंट्स के अनुसार संदर्भित किया जाता है। ऐसे में आप लोगो के मन मे ये सवाल उठता होगा की यह पॉइंट सिस्टम क्या है ? । 

इस पॉइंट सिस्टम की गणना एक फ्री-फ्लोट, मार्केट-कैपिटलाइजेशन - वेटेड मेथड के आधार पर की जाती है। ऐसा करने का सूत्र है: ( मौजूदा मार्केट वैल्यू/बेस मार्केट कैपिटल ) x बेस इंडेक्स वैल्यू अंतर यह है  कि सेंसेक्स 100 की बेस इंडेक्स वैल्यू का उपयोग करता है । तो दूसरी तरफ निफ्टी 1000 का बेस इंडेक्स वैल्यू का उपयोग करता है।

5) सेंसेक्स की शुरूआत व  हुआ इसका बेस ईयर क्या है? - दोस्तो सेंसेक्स को 1 जनवरी 1986 को 1978-79 के बेस ईयर के साथ लॉन्च किया गया था। और शुरुआत में फुल-मार्केट कैपिटलाइजेशन मेथड के साथ निफ्टी 22 अप्रैल 1996 को लॉन्च किया गया था। इसे 26 जून 2009 को फ्री-फ्लोट मेथडोलॉजी के रूप में बदल दिया गया था। इसकी बेस पीरियड 3 नवंबर 1995 है।

दोस्तो मुझे उम्मीद है । आप लोगोंको ये ब्लॉग जरूर उपयोगी लगी होगी । दोस्तो नीचे कुछ रोचक व ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG का मै LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।               👇

  शेयर व शेयर बाजार पर RESULT का प्रभाव (part2)

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/02/result-2.html

 26/11 का मुजरिम कौन ?

👉 http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2021/02/26/11%20%20%20%20.html

ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE व FOLLOW  करे ।

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं ।दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                                       : धन्यवाद :

featured post

अब तक

                                                                          अब तक दोस्तों अब तक के मेरे ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों ने शेयर...