23 Jan 2024

अब तक

                                                                         अब तक

दोस्तों अब तक के मेरे ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों ने शेयर बाजार के बारे में बहुत कुछ समझ ही लिया होगा । दोस्तों अब तक आप लोगों आगे का सफर शुरू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं ।

मैने अपने ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों को पहले लिखे गये ब्लॉगों  के द्वारा आप लोगों को स्टॉक मार्केट या शेयर बाज़ार से परिचित करवा दिया है । हमारी पूरी कोशिश रही है कि वो सारे छोटे - बड़े विषय आप लोगों समझ जाएं जिस सब को जानना आप लोगों के लिए एक निवेशक के रूप में जानना जरूरी है । 

अब तक भी अगर आप लोगों के दिमाग में कुछ सवाल बचे हैं । तो ये बहुत अच्छी बात है क्योंकि आगे आने वाले ब्लॉगों में हम उनके बारे में भी लिखेंगे ।

दोस्तों यहाँ हम ये भी कहना बेहद ज़रूरी समझते हैं ।  कि हमने इतने ब्लॉगों को क्यों लिखा है । और वो सब आपस में कैसे जुड़े हुए हैं । एक बार फिर से नजर डाल लीजिए कि कौन से विषय पर हमने ब्लॉग लिखे हैं।

 1)स्टॉक मार्केट का परिचय

 2)टेक्निकल एनालिसिस

 3)फंडामेंटल एनालिसिस

 4)फ्यूचर ट्रेडिंग

 5)ऑप्शन थ्योरी

 6)ऑप्शन स्ट्रेटेजीज

 7)क्वांटिटेटिव कॉन्सेप्ट्स

 8)कमोडिटी बाजार

 9)रिस्क मैनेजमेंट और ट्रेडिंग फिलॉसफी

 10)ट्रेडिंग स्ट्रैटेजिस और सिस्टम

 11)फाइनेंशियल मॉडलिंग फॉर इंवेस्टमेंट प्रैक्टिस

 मुझे पूरी उम्मीद है । आप लोगों ने जरूर ही इन विषयों पर लिखें गये मेरे ब्लॉगों को पढ़ा होगा ।

 स्नैप कोट विंडो (Snap quote window) :- में ऊपर की पांच बिड कीमतें दिखती है । आप उस मे देखेंगे कि सबसे अच्छी कीमत जिस पर कि शेयर बेचे जा सकते हैं वो सबसे अधिक होती है। लेकिन इस कीमत पर आप अपने सारे शेयर बेच पाएंगे ये उम्मीद कम ही रहती है । 

खास कर जब आपको अधिक शेयर sell करना हो तो । क्यो की उस कीमत पर जितने शेयर के खरीदार होंगे उतनी ही शेयर उस कीमत पर आप की बिक पायेगी । यदि आप अपना sell का ऑर्डर मार्केट ऑफसन करके डालते हैं । 

तब को अपने आप शेयर के दाम कुछ कुछ गिर गिर के तब तक बिकती जायेगी जितनी संख्या का आप ने आर्डर लगाया है । वरना आप के पास अपने शेयरों को बेचने के लीये इंतजार करना होगा या खुद से ही कीमत कम करनी होगी आप को पांच खरीदार कितनी संख्या में और कितने में वो शेयर खरीदना चाहते हैं । ये आप को यहाँ दिखती रहेगी ।

इसका मतलब ये हुआ । कि बिड और आस्क प्राइस में आपको उन पांच कीमतों के बारे में जानकारी मिलती है । जहाँ पर बेचने वाला या खरीदने वाला मौजूद है । अगर आप इंट्राडे ट्रेडर (Intraday trader) हैं । तो आपके लिए ये जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है।

                     BITCOIN ETC के buy, sell, invest, mf, etc सम्बंधि

                         http://deeptbr.blogspot.com/2023/04/blog-post.html

                              T+1,T+2,T+3 परिचय और प्रभाव ।

http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2023/05/T1T2T3%20%20%20%20%20.html

दोस्तों ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE  FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                     :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t  

                                                       thankas

featured post

अब तक

                                                                          अब तक दोस्तों अब तक के मेरे ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों ने शेयर...