12 May 2021

बोनस परीचय

                                                                       बोनस परीचय

दोस्तो इस से पहले के ब्लॉग में आप लोगो ने शेयरों के डिविडेंट सम्बन्धी जानकारी पाई आइये आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से शेयरो के बोनस को जाने दोस्तो आप लोग शेयर बोनस के बारे में तो जरूर ही सुने होंगे खास कर लॉन्ग टर्म निवेशकों को बोनस देने बाली कम्पनियों की तलाश रहती है  

दोस्तो बोनस इश्यू एक तरह का स्टॉक डिविडेंड है जो की कंपनी अपने शेयर धारकों को पुरस्कृत करने के लिए देती है इस में कंपनी डिविडेंड की तरह पैसे नहीं बल्कि शेयर के बदलर शेयर देती है ये शेयर कंपनी अपने रिजर्व से जारी करती है दोस्तो बोनस शेयर उस कम्पनी के शेयर धारकों को मुफ्त में दिए जाते हैं  

बोनस शेयर धारकों को इस आधार पर दिए जाते हैं   कि उनके पास बोनस देने बाली कंपनी के कितने शेयर मौजूद हैं बोनस शेयर आमतौर पर एक खास अनुपात में जारी किए जाते हैं जैसे 1:1, 2:1, 3:1 आदि ये कम्पनी के मालिकों का निर्णय होता है

दोस्तो अगर अनुपात 1:1   है तो बोनस देने बाली कम्पनी  शेयर धारक को हर एक शेयर के बदले में एक और शेयर देती  हैं यानी कि अगर शेयर धारक के पास बोनस देने बाली कम्पनी के 100 शेयर पहले से हैं तो उसे 100 शेयर और मिलेंगे और उसके पास कुल 200 शेयर हो जाएंगे  

इससे उसके पास शेयर तो दुगुना हो जाते हैं लेकिन उसकी निवेश की कीमत पहले के जितना हो रहता है या यूं कहें निवेश कीमत 200 शेयर होने पर भी नहीं बढ़ती  इसे और अच्छी तरह से  समझने के लिए नीचे गौर करे      

                   बोनस इश्यू (Bonus issue )----------------------------------------------------1:1                 

                   बोनस के पहले शेयर संख्या (Share number before bonus )------------100

                   बोनस के पहले शेयर कीमत (Share price before bonus ) ------------------ 75

                   निवेश की कीमत (Investment value )----------—----------------------7500

                   बोनस के बाद शेयर संख्या (Share number after bonus )—-------------200

                   बोनस के बाद शेयर कीमत (Share price after bonus )------------------37.50

                     निवेश की कीमत(Investment value)---------------------------------7500

दोस्तो जिस तरह डिविडेंड की घोषणा के बाद कई परिक्रिया होती है ठीक उस तरह शेयर बोनस में भी अनाउंसमेंट डेट (Announcement Date) , एक्स बोनस डेट,रिकॉर्ड डेट आदि होता है उन सबके बाद ही बोनस की घोषणा करने बाले कम्पनी के शेयर धारकों को बोनस मिल पाता है

कंपनियां शेयर में रिटेल निवेशक की भागीदारी बढाने के लिए भी बोनस इश्यू लाती हैं खासकर तब जब कि शेयर की कीमत काफी उपर पहुंच गई हो और छोटे निवेशक के लिए शेयर खरीदना मुश्किल हो रहा हो । बोनस इश्यू आने पर बाजार में शेयरों की संख्या बढ जाती है  

लेकिन उसकी कीमत गिर जाती है   हालांकि शेयर का फेस वैल्यू नहीं बदलता पर बाजार में उसकी कीमत बोनस जिस अनुपात में दी जाती है उसनुपात में गिर जाती है। 

दोस्तो  नीचे रोचक जानकारी बाली BLOG का  मै LINK दे रहा हूँ इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी  👇

                                                 डिविडेंड परिचय !

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/05/%20.html

                                                  गो हत्यारा कौन P 2 ?

👉 http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2021/05/%20%20%20%20P%202.html

ये BLOG पयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा   इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE FOLLOW  करे

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । 

दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG ढ़ना चाहते हो मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा कॉमेंट BOX में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं

                                                                         : धन्यवाद :

 

featured post

अब तक

                                                                          अब तक दोस्तों अब तक के मेरे ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों ने शेयर...