23 Jan 2024

अब तक

                                                                         अब तक

दोस्तों अब तक के मेरे ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों ने शेयर बाजार के बारे में बहुत कुछ समझ ही लिया होगा । दोस्तों अब तक आप लोगों आगे का सफर शुरू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं ।

मैने अपने ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों को पहले लिखे गये ब्लॉगों  के द्वारा आप लोगों को स्टॉक मार्केट या शेयर बाज़ार से परिचित करवा दिया है । हमारी पूरी कोशिश रही है कि वो सारे छोटे - बड़े विषय आप लोगों समझ जाएं जिस सब को जानना आप लोगों के लिए एक निवेशक के रूप में जानना जरूरी है । 

अब तक भी अगर आप लोगों के दिमाग में कुछ सवाल बचे हैं । तो ये बहुत अच्छी बात है क्योंकि आगे आने वाले ब्लॉगों में हम उनके बारे में भी लिखेंगे ।

दोस्तों यहाँ हम ये भी कहना बेहद ज़रूरी समझते हैं ।  कि हमने इतने ब्लॉगों को क्यों लिखा है । और वो सब आपस में कैसे जुड़े हुए हैं । एक बार फिर से नजर डाल लीजिए कि कौन से विषय पर हमने ब्लॉग लिखे हैं।

 1)स्टॉक मार्केट का परिचय

 2)टेक्निकल एनालिसिस

 3)फंडामेंटल एनालिसिस

 4)फ्यूचर ट्रेडिंग

 5)ऑप्शन थ्योरी

 6)ऑप्शन स्ट्रेटेजीज

 7)क्वांटिटेटिव कॉन्सेप्ट्स

 8)कमोडिटी बाजार

 9)रिस्क मैनेजमेंट और ट्रेडिंग फिलॉसफी

 10)ट्रेडिंग स्ट्रैटेजिस और सिस्टम

 11)फाइनेंशियल मॉडलिंग फॉर इंवेस्टमेंट प्रैक्टिस

 मुझे पूरी उम्मीद है । आप लोगों ने जरूर ही इन विषयों पर लिखें गये मेरे ब्लॉगों को पढ़ा होगा ।

 स्नैप कोट विंडो (Snap quote window) :- में ऊपर की पांच बिड कीमतें दिखती है । आप उस मे देखेंगे कि सबसे अच्छी कीमत जिस पर कि शेयर बेचे जा सकते हैं वो सबसे अधिक होती है। लेकिन इस कीमत पर आप अपने सारे शेयर बेच पाएंगे ये उम्मीद कम ही रहती है । 

खास कर जब आपको अधिक शेयर sell करना हो तो । क्यो की उस कीमत पर जितने शेयर के खरीदार होंगे उतनी ही शेयर उस कीमत पर आप की बिक पायेगी । यदि आप अपना sell का ऑर्डर मार्केट ऑफसन करके डालते हैं । 

तब को अपने आप शेयर के दाम कुछ कुछ गिर गिर के तब तक बिकती जायेगी जितनी संख्या का आप ने आर्डर लगाया है । वरना आप के पास अपने शेयरों को बेचने के लीये इंतजार करना होगा या खुद से ही कीमत कम करनी होगी आप को पांच खरीदार कितनी संख्या में और कितने में वो शेयर खरीदना चाहते हैं । ये आप को यहाँ दिखती रहेगी ।

इसका मतलब ये हुआ । कि बिड और आस्क प्राइस में आपको उन पांच कीमतों के बारे में जानकारी मिलती है । जहाँ पर बेचने वाला या खरीदने वाला मौजूद है । अगर आप इंट्राडे ट्रेडर (Intraday trader) हैं । तो आपके लिए ये जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाती है।

                     BITCOIN ETC के buy, sell, invest, mf, etc सम्बंधि

                         http://deeptbr.blogspot.com/2023/04/blog-post.html

                              T+1,T+2,T+3 परिचय और प्रभाव ।

http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2023/05/T1T2T3%20%20%20%20%20.html

दोस्तों ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE  FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                     :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t  

                                                       thankas

6 Jul 2023

PMI / IIP आंकड़ा परिचय व प्रभाव ।

                                                PMI / IIP आंकड़ा परिचय व प्रभाव ।

PMI : - अर्थात परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (Purchasing Manager Index/ PMI) दोस्तों परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स यानी PMI एक ऐसा सूचकांक है । जो की उत्पादन और सर्विस सेक्टर में होने वाली लगभग सभी कारोबारी गतिविधियों को दर्शाता है । इस सूचकांक को एक सर्वे के आधार पर बनाया जाता है । इसमें उन सभी लोगों से भी राय ली जाती है । 

जो आमतौर पर कंपनियों के लिए माल खरीदते हैं । ये लोग पिछले महीने के मुकाबले इस महीने में क्या -क्या बदलाव आया है । उन सभी बातों पर गौर करके उस पर अपना आकलन देते हैं । उत्पादन सेक्टर के लिए भी अलग से सर्वे किया जाता है । और सर्विस सेक्टर के लिए भी अलग सर्वे किया जाता है । 

और दोनों सर्वे होने के बाद में दोनों सेक्टर के सर्वे को मिलाकर एक इंडेक्स तैयार किया जाता है । इस सर्वे में आमतौर पर नए ऑर्डर, उत्पादन, कारोबार से जुड़ी उम्मीदें और रोजगार के बारे में पूछताछ की जाती है ।

PMI का आंकड़ा आमतौर पर 50 के आस-पास होता है । PMI 50 के ऊपर होने पर यह माना जाता है । कि अर्थव्यवस्था बढ़ रही है ।और यदि PMI अकड़ा 50 के नीचे चला जाता है । तो ऐसी स्थिति में यह माना जाता है । की अर्थव्यवस्था में गिरावट आ रही है । और यदि PMI अकड़ा 50 पर ही रहती है । तो इस का मतलब ये लगाया जाता है । कि अर्थव्यवस्था में कोई बदलाव नहीं हुआ है ।

औद्योगिक उत्पादन दर  (Index of Industrial Production-IIP) - दोस्तों औद्योगिक उत्पादन दर यानी आई.आई.पी डाटा हम लोगों को यह बताता है । कि छोटे समय अर्थात शॉर्ट टर्म में देश का औद्योगिक क्षेत्र कैसा काम कर रहा है । दोस्तों आई.आई.पी के आंकड़े भी हर महीने मुद्रास्फीति के आंकड़ों के साथ ही जारी किए जाते हैं । 

इस आंकड़े को भी सांख्यिकी और प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन मंत्रालय ही जारी करता है । जैसा कि नाम से ही जाहिर हो जाता है कि । आई.आई.पी डाटा देश के उद्योग क्षेत्र के उत्पादन को बताता है । दोस्तों आई.आई.पी डाटा में उत्पादन को एक निश्चित पैमाने के आधार पर नापा या उसकी गणना की जाता है । अभी वर्तमान समय में भारत में 2004–05 के उत्पादन को पैमाना माना जाता है। दोस्तों इस पैमाने को हम बेस ईयर (Base Year) कहते हैं ।

करीब - करीब 15 तरीके के उद्योग धंधे उद्योग मंत्रालय को अपने उत्पादन का डाटा देते हैं । उद्योग मंत्रालय इन सभी आंकड़ों को इकट्ठा व जाँच करके आई .आई.पी इंडेक्स या कहे आकड़े बनाता है । और उसे जारी करता है। दोस्तों अगर आई.आई.पी डाटा बढ़ता है ।  तो यह माना जाता है । 

कि देश में उद्योग के लिए अच्छा वातावरण है । क्योंकि उत्पादन बढ़ा हुआ है । शेयर बाजार और अर्थव्यवस्था दोनों इसे अच्छा मानते हैं । वही इसके विपरीत आई.आई.पी डाटा के घटने को अच्छा नहीं माना जाता है । इसे इस बात का संकेत माना जाता है । कि देश में उत्पादन के लिए अच्छा माहौल नहीं है । और इसे अर्थव्यवस्था और शेयर बाजार दोनों के लिए खराब माना जाता है ।

कुल मिलाकर कहे तो आई.आई.पी डाटा में बढ़ोतरी अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है । और इसमें डाटा में गिरावट एक बुरा संकेत माना जाता है । भारत में जैसे-जैसे औद्योगिकीकरण बढ़ रहा है । वैसे - वैसे आई.आई.पी डाटा का महत्व भी बढ़ते जा रहा है । 

दोस्तों आई .आई.पी डाटा का कम होना आर.बी.आई अर्थात रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया पर ये दबाब बनाता है । कि वो ब्याज दरें कम करे और पहले की तुलना में सस्ती दरों पर लोन बैंको को दे ताकि भी कर्ज की दरों को कम कर के बाजार में नगदी डाले ताकि आई.आई.पी डाटा में सुधार होना प्रारम्भ हो और वो बढ़े ।

                       BITCOIN ETC के buy, sell, invest, mf, etc सम्बंधि

                         http://deeptbr.blogspot.com/2023/04/blog-post.html

                                  T+1,T+2,T+3 परिचय और प्रभाव ।

   http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2023/05/T1T2T3%20%20%20%20%20.html

दोस्तों ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE  FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                      बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस 

                               :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t  

                                                            thankas

 

 

7 Apr 2023

बिटकॉइन ETC क्रिप्टो करैंसी में ट्रेंड व निवेश ।

                                             बिटकॉइन ETC क्रिप्टो करैंसी में ट्रेंड व निवेश ।

दोस्तों आप लोगों में से जो लोग मेरे ब्लॉगों को फ्लो करते हैं । वो लोग मेरा वो ब्लॉग भी पढ़े ही होंगे जिसमे मैने बिटकॉइन के न्यूनतम स्तर के बारे में बताया था । दोस्तों अब अगर सब कुछ समान्य रहा तो हम ये कह सकते हैं 

की वर्तमान समय मे बिटकॉइन अपने  नीचे की चाल या यूं कहें गिरने की दिशा बदल रही है । और अभी वो अभी 25 से 30 हजार के बीच अपना पहला बेस बनाने की कोशिश कर रही है । और इसी लिये आप लोग देखते ही होंगे की बिटकॉइन ना ही बहुत अधिक ऊपर जा रहा है । ना ही वो बहुत अधिक ऊपर ही जा रहा है । और ये बिटकॉइन के लीये बहुत ही अच्छा है । 

क्योकी हर स्तर पर रुकते हुए आगे बढ़ना ये बता रहा है । की बिटकॉइन भविष्य में अपने उच्यम स्तरों को तोड़ते हुए काफी आगे जाएगा । दोस्तों आज के युग में बहुत कम लोग ही होंगे जो नेट के माध्यम से दुनिया से ना जुड़े हो । और जो भी लोग नेटवर्क का उपयोग करते हैं । 

उनमें से अधिकांश लोग डिजिटल कॉइन या यूं कहें क्रिप्टो करैंसी के बारे में बहुत अधिक नही तो ये तो जरूर ही कह सकते हैं की जानते हैं । चूँकि क्रिप्टो करैंसी का हर ट्रांजेक्शन ब्लॉक चेन के माध्यम से ही होता है । तो हम ये कह सकते हैं । की क्रिप्टो करैंसी बेहद ही सुरक्षित लेन देन का माध्यम है । 

और यही चीज इसको बेहद लोकप्रिय बनाती जा रही है । वर्तमान समय मे शायद ही कोई ऐसा देश है । जहाँ इस कि माँग नही है । ह ये जरूर है कि कहि दिखा कर कहि छुपा कर पर ये पूरी दुनिया मे मान्य है । और दोस्तों बिटकॉइन आदि तमाम क्रिप्टो करेंसीयो का तीसरा गुण इसका ये है । 

की आप को अगर कोई अपना क्रिप्टो करेंसी का वॉलेट एड्रेस दे भी दे तो आप किसी भी हाल में ये नही साबित कर सकते की ये क्रिप्टो करैंसी वॉलेट एड्रेस किन का है । अर्थात यदि आप ये जानते भी हो कीस वॉलेट एड्रेस से किस वॉलेट एड्रेस  क्रिप्टो करैंसी लिया या दिया गया हो फिर भी आप ये नही जान सकते हैं । की भेजने या लेने बाला कोन है । अर्थात ये पूण गोपनीय है । दोस्तों किसी भी करेंसी को लोकप्रिय होने के लीये क्या चाहिए । 

1)गोपनीय 

2)सुरक्षित 

3)सर्वमान्य 

और ये तीनो ही बिटकॉइन या क्रिप्टो करैंसी में मौजूद हैं । और सभी क्रिप्टो करेंसी का जनक बिटकॉइन है । तो इसका बढ़ना तो तय ही है । आप लोगो के मन में एक सवाल आयेगा की आखिर बिटकॉइन या क्रिप्टो करैंसी में निवेश, buy, sell करें कहा क्योकी कई जगह इसे रेगुलेट नही किया गया है। जिस कारण कई बेईमान साइट व app लोगों की गाढ़ी कमाई को लूट रही है । 

आप दोस्तों आप लोंगो को इस समस्या से ही निजाद दिलाने के लीये मै आज ये ब्लॉग लिख रहा हूँ । आज इस ब्लॉग के माध्यम से मैं आप लोगो के सामने बिटकॉइन व अन्य क्रिप्टो करैंसी लिस्टेड एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बता रहा हूँ । जहाँ निवेशट्रेड के अनगिनत ऑप्सन मिलेंगे वो भी बेहद आसान तरीको से तो आइए दोस्तों आज हम बात करते है । ऐसे ही एक एक्सचेंज COIN DCX के बारे में ।

BUY , SELL , INVEST ,TRADE , FD , SIP (WEEKLY & MONTHLY OPTIONS) IN YOUR FAVORITE CRYPTOCURRENCY WITH REFER AND EARN OFFER

दोस्तों हम में से अधिकतर लोग क्रिप्टो करेन्सी के बारे में काफी कुछ जानते और काम भी करते हैं । पर क्रिप्टो करेंसी में कुछ भी करने से पहले हम में से कई लोगो के मन में कई संशय रहती है । जिन तमाम उलझनों के देखते हुए  COIN DCX ने अपना app बनाया है । अब आप में से कई कहेंगे COIN DCX ही क्यों तो आइये दोस्तों जाने आखिर क्यों COIN DCX ही । 

1)COIN DCX  भारत सरकार के कॉरपोरेट ओफेयर में लिस्टेड है ।

2)COIN DCX में ऊपर बताये गये सभी सर्विसेज मिलती है ।

3)COIN DCX में काम आप 1 रुपया से भी कर सकते हैं ।

4)COIN DCX में लगभग सभी अच्छे क्रिप्टोकॉइन लिस्टेड है और जो नही है वो लिस्टेड होने की परिक्रया में है ।

5)COINE DCX में आप रेफर करके जो इनकम करेंगे वो रोज के रोज आप के बैंक एकाउंट में पहुँच जाता है 

6)COIN DCX में लेजर व होल्डिंग तत्काल अपटूडेट हो जाती है ।

7)COIN DCD में आप को वाच लिस्ट व प्राइस अलर्ट का ऑप्सन भी मिलता है ।

ये लिंक COIN DCX का है । इस से अधिक FLUCTUATION किसी भी INDEX EXCHANGE में नही होता है जिसके कारण ये ट्रेडरों की पहली पसंद है ये विभिन्न क्रिप्टोकॉइन में निवेश व ट्रेडिंग का भारतीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सेज है । 

इस लिंक पर क्लिक कर ID बना ले फिर PAN नम्बर डाल कर पेन भेरीफिकेन करके आगे बढ़ के आधार वेरिफिकेशन करे आधार का OTP उसी मोबाइल पर आयेगा जो आधार से लिंक है । फिर आगे बढ़ के अपना बैंक डिटेल डाले जिस का अपने नेट बैंकिंग लिया हो फिर सब्मिट करे । 

यहाँ पैसा डालने व निकालने के लिय NIFT / RTGS करना पड़ता है । उस के सत्यापन के लिये ही बैंक डिटेल्स ली जाती है । इस का लिंक आप के बैंक से नही होता है ।  वापस app के होम पेज पर आकर add फण्ड पर क्लिक करे आप को वहाँ आपके ID में पैसा डालने के लिये NIFT/RTGS डिटेल दिखेगा उस डिटेल को अपना बैंक में लॉगिन कर ऐड बेनीफिसरी में डाल कर अपने इस ID ऐड कर ले । 

फिर उस खाते से कोई भी छोटी रकम उस एकाउंट से निफ्ट / RTGकरे फिर इस app में आकर उस का बिटकॉइन ले ले एक महीने में अगर आप को रिटर्न पसंद नही आया तो वो सौ का बिटकॉइन जो 105/110 उसको बेच कर पैसा वापस खाते में ले ले पैसा आप जब भी चाहे निकाल/डाल सकते हैं  । 

स में ID बना कर बिना निवेश किये भी आप लगातार कमाई कर सकते हैं इस के लिये नीचे दिये video जरूर देखें ।अगर आप को किसी भी तरह की परेशानी हो तो whatapp करें । COIN DCX का  ऐड आप मैगजीनों ,होडिगो,व टीवी पर देख ही रहे होंगे ।

👉 https://join.coindcx.com/invite/PGv3

 8)COIN DCX में यदि आप मेरे रेफरल लिंक पर क्लिक कर लॉगिन करते है तो आप को तीन तरह से सपोर्ट या सहायता मिलती है । chat, मेल, और मेरे द्वारा

👉 https://www.youtube.com/watch?v=3lg50HEjh7M इस लिंक पर क्लीक करके वीडियो देख कर आप रेफर earn का लाभ जान सकते हैं ।


                          ट्रेड बुक,मार्केट वॉच, वॉच लिस्ट ETC परिचय !

http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/12/%20%20%20%20%20ETC%20.html


                     बिड & आस्क प्राइस/कीमत (Bid & Ask Price)

http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2023/02/%20%20%20%20Bid%20%20Ask%20Price.html


 ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE  FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                            बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस 

                               :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t  

                                                            thankas

20 Dec 2022

मुफ्त क्रिप्टोकरेंसी इनकम Really P2

                                                   मुफ्त क्रिप्टोकरेंसी इनकम Really P2

 3*BITCOIN LEGEND COIN:- दोस्तों इस के लिंक पर क्लिक कर के नीच दिए  रेफर id डाल कर आप इस मे अपना ID बना ले इसे भी मात्र 24 घंटे में एक बार रिफ्रेश करके गोलाई में चल रहे घड़ी पर क्लिक कर हर रोज आप BCL कॉइन प्राप्त करते रह सकते हैं । 

इस लिंक पर क्लिक कर जैसे ही आप जुड़ेंगे आपके BCL के वॉलेट में 10 BCL जवाईनिग बोनस के रूप में दिख जायेगा ।

Recommended code : l9nonfncl9

👉 https://www.bitcoinlegend.org 

करना ही छोड़ दिये हैं । और ये सुरक्षा की दृष्टि से सही भी है । पर दोस्तो ये भी 16 आने शच है । की वास्तव में कई app व साइट ऐसे भी है । जिनके माध्यम से हम लोग ऑनलाईन इनकम कर सकते हैं । और वो भी बिना किसी खास मेहनत व खर्च के पर दोस्तो ये सही है । 

ये पता तभी चलता है । जब हमरा कोई जानने बाला इन app व साइट से जुड़े और फिर वो इस से इनकम करके । अपने

4*Crypto Tab browser lite :- दोस्तों नीचे दीये लिंक पर क्लिक कर आप ये app इंस्टॉल करके हर 2 घण्टे पर बिटकॉइन प्राप्त करते रह सकते हैं । इस लिंक पर क्लिक करने के बाद app डाऊनलोड करते समय ये बात जरूर ध्यान रखे की आप crypto tab browser का लाइट वर्जन ही लोड करना है । 

इसे हर दो घंटे में एक बार ओपन करने पर जहाँ घड़ी चलती रहती थी वहां पीले रंग में activate लिखा दिखने लगेगा उस पर क्लिक करने पर active 300 पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुल जायेगा जहाँ दो एक सी तस्वीर को एक साथ मिलते ही आप को आप का BTC मिल जायेगा यहाँ 1000 पॉइंट हो ने पर आप इसे कहि भेज भी सकते हैं ।

 👉 https://cryptotabbrowser.com/19917645 

बैंक एकाउंट में ले कर हमें उस app व साइट के बारे में बताये हम लोग तभी उस app व साइट पर भरोसा कर पाएंगे ।

पर दोस्तो ये तो बिलकुल बिल्ली के गले में घण्टी बांधने बाली बात हो जाती है । जिसके लीये आप लोगो को कोई अपने नही मिल पाते फलतः आप लोग ऑनलाईन मुफ्त इनकम से वंचित रह जाते हैं । और अंगूर खट्टे है की तर्ज पर जो भी कहता है । यहाँ ऑनलाईन

5*FREE BITCOIN :- दोस्तो इस लिंक पर क्लीक कर के id बना कर आप लोग हर घण्टे बिटकॉइन कमाते रह सकते हैं । हर घंटे इसे वश ओपन करके रिफ्रेश करने पर सबसे नीचे एक खाली बॉक्स दिखेगा जिस पर टच कर के उस बॉक्स के नीचे लिखे roll को टच कर देना है । 

वश उस घण्टे का बिटकॉइन आप के यहाँ के वालेट में पहुँच जायेगा । यहाँ जब आप का पॉइंट तीस हजार हो जायेगा तो उसे आप कहि और ट्रांसफर भी कर सकते हैं । और यदि यही रहने देंगे तो आप को 4% महीना सूद उस पॉइंट पर मिलता रहेगा ।

 👉 https://freebitco.in/?r=18227232 

इनकम बिना किसी खास मेहनत व खर्च के कर सकते है । उस को फ्रॉड कह कर नजरअंदाज कर देते हैं । चाहे वो सही भी क्यो ना हो । आप लोगों के साथ हो रहे इसी समस्या के समाधान के लीये मैने कई app व साइटों से जुड़ता रहा हूँ । 

और उन app व साइट में कौन - कौन से app व साइट सही है व सुरक्षित है उस कि पहचान खुद से करते रहा हूँ । और ऐसे app व साइटों के बारे जिनसे मैंने

दोस्तों जैसा की आप लोग देख ही रहे हैं । ये ब्लॉग बड़ा हो रहा है । और बड़ा ब्लॉग आप लोग पसंद नही करते । अतः इस ब्लॉग के इस भाग को मै यही समाप्त करने की आज्ञा चाहूंगा । इस ब्लॉग के शेष भाग आप लोग मेरे अगले ब्लॉग में पढेंगे । आप लोगों को हुई असुविधा के लीये मुझे खेद है ।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                          

                      आर्डर,आर्डर बुक, ट्रेड बुक परिचय ।

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/10/blog-post.html

                 ट्रेड बुक,मार्केट वॉच, वॉच लिस्ट ETC परिचय !

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/12/%20%20%20%20%20ETC%20.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस 👉 :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t

                                                             : धन्यवाद :

10 Nov 2022

मुफ्त क्रिप्टोकरेंसी इनकम Really P1

                                                 मुफ्त क्रिप्टोकरेंसी इनकम Really P1

दोस्तो आज के युग में अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन है । और अगर स्मार्टफोन है । तो उस में नेट की सुविधाएं भी रखतें ही है । जो स्मार्ट फोन रखते हैं । अब ऐसे में यदि बिना किसी मेहनत व खर्च के बिना ही हमें कुछ इनकम भी लगतार होता रहे तो ये तो बहुत ही अच्छी बात हो जाती है । इसी लीये आप में से बहुत से लोग अक्सर ऑनलाईन इनकम के बारे में खोज बिन करते रहते है ।

(*BINANCE : - दोस्तो क्रिप्टो करेंसी डिजिटल मोड में होता है । इसे रखने के लीये आप लोगो के पास डिजिटल वॉलेट होना चाहिये । binance एक क्रिप्टो करेंसी एक्सेज है । यहाँ आप इस लिंक पर क्लिक करके डिजिटल वॉलेट तो बना ही लीजिये ताकी आप जो भी क्रिप्टो करेंसि कमाये वो यहाँ रख सके 

और इच्छा होने पर उनकी खरीद - बिक्री भी कर सके क्रिप्टो करेंसि के लिये ये अनिर्वाय है । आप लोगो को समस्या आगे ना हो इसी लीये मैने सबसे पहले binance का ही link दिया है । मुफ़्त कमाये क्रिप्टो करेंसि को आप यहाँ बने अपने वॉलेट में जमा कर सके 

व आवश्यकता पड़ने पर उसे बेच कर नगद अपने बैंक एकाउंट में ले सकें यहाँ एक्सेज व वॉलेट साथ साथ ही मिल जायेगा binance बहुत बड़ा व विश्वस्तरीय एक्सेज है । ये आप लोगो मे बहुतों को पता ही होगा । पर जिनके पास पहले से ही binance में वॉलेट बना हुआ है । उन्हें बनाने की जरूर नही है । पर अगर binance के अलावा कहि और बना है । तो इस मे जरूर बना ले id क्योकी ये सबसे भरोसेमंद मंद व तेज एक्सेज है और आजमाया हुआ भी है ।

 👉 https://www.binance.me/en/activity/referral-entry/JLMBX?fromActivityPage=true&ref=LIMIT_JLMFE15B )

दोस्तो वैसे तो अनगिनत app व साइट आप लोगो को मिल जायेगी जहाँ दावा किया जाता है । की ये सच्चा है ,सही है, पेमेंट 1 ,5,10 डॉलर जब चाहें ले सकते हैं । इस से पर इस में से कई app या साइट ऐसी है । जिसमें काम करते करते आप थक जाएंगे यहाँ किये गये इनकम को आप अपने बैंक एकाउंट में ले ही नहीं पायेंगे । तो कई app व साइट में जैसे ही आप पेमेंट करने जायेगे आप के ही

(*PI :- दोस्तो ये पाई क्रिप्टो करेंसि का लिंक है । इस पर क्लिक करके आप पाई क्रिप्टो करेंसि कम्पनी के वॉलेट में पाई कॉइन प्राप्त कर सकते है । वश रोज 24 घंटे में एक वार इस app को खोल कर इंडिकेट हो रहे गोल बाल को टच कर डिसमिस लिखे बॉक्स को टच करना होगा वश उस 24 घण्टे के बीच मिला पाई coin आपको इसमें बने वॉलेट में मिल जाया कड़ेगा रोज के रोज इस लिंक पर क्लिक कर अपना id बना ले ।

                                  👉 https://minepi.com/PS1502 )

बैंक एकाउंट में जमा रकम वो खींच लेंगी । तो कई app व साइट ऐसी है । हो आपके मोबाईल व कम्प्यूटर से निजी जानकारी ही चुरा लेगी । और ऐसा एक दो नही बहुतों के साथ हुआ भी है । आप ऐसा होजाने पर हम वश अफ़सोस करते रह जाते हैं । इसी लिये आप कल कई लोग जो बिना किसी खास मेहनत व खर्च के ऑनलाइन इनकम करने के इच्छुक हैं । भी तो वो सब ऐसी बातों पर भरोसा

दोस्तों जैसा की आप लोग देख ही रहे हैं । ये ब्लॉग बड़ा हो रहा है । और बड़ा ब्लॉग आप लोग पसंद नही करते । अतः इस ब्लॉग के इस भाग को मै यही समाप्त करने की आज्ञा चाहूंगा । इस ब्लॉग के शेष भाग आप लोग मेरे अगले ब्लॉग में पढेंगे । आप लोगों को हुई असुविधा के लीये मुझे खेद है ।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                    👇

             LTP, वॉल्यूम,डेप्थ ऑपशन ETC परिचय ।

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/09/%20%20%20ETC%20%20.html

                आर्डर,आर्डर बुक, ट्रेड बुक परिचय ।

👉  http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/10/blog-post.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t

                                                                 : धन्यवाद :

5 Oct 2022

स्टॉप लॉस परिचय ।

                                                                  स्टॉप लॉस परिचय । 

दोस्तों आप लोगो ने स्टॉप लॉस का नाम जरूर ही सुना होगया जो शेयर बाजार से जुड़े हैं । दोस्तों स्टॉप लॉस ऑर्डर आपको बाज़ार में बुरी परिस्थितियों से बचाता है। मान लीजिए आपने कोई शेयर 262 रुपये 25 पैसे पर इस उम्मीद के साथ खरीदा कि शेयर 275 रुपये तक जाएगा ही । 

लेकिन अगर शेयर की कीमत गिरने लगी तो ? क्योकी ये बाजार अनिश्चितता से भरा पड़ा है । तो  हम अपने को उस होने बाले नुकसान से बचा सकते हैं । बशर्ते  हम ये तय कर लें कि हम ज्यादा से ज्यादा कितना नुकसान उठाने के लिए तैयार हैं । 

मान लीजिए कि आप 255 रुपये की कीमत से ज्यादा नुकसान उठाने के लिए तैयार नहीं है । तो इसका मतलब ये हुआ कि आपने 262 रुपये 25 पैसे पर शेयर खरीदा और मात्र 7 रुपये तक का नुकसान (255 रुपये) पर शेयर लेने को तैयार हैं । और अगर शेयर की कीमत 255 रुपये तक गिर जाती है । 

तो उस 255 की दर आते ही आपका स्टॉप लॉस ऑर्डर एक्टिव हो जाएगा और आप नुकसान के सौदे से अपने आप बाहर निकल जाएंगे। जब तक कीमत वो शेयर 255 नहीं पहुंचती । तब तक आपका स्टॉप लॉस ऑर्डर एक्टिव नहीं होगा ।

स्टॉप लॉस ऑर्डर (Stop Loss Order ) :- स्टॉप लॉस आर्डर एक निष्क्रिया ऑर्डर है अर्थात पैसिव ऑर्डर (Passive Order ) है । यानी इस ऑर्डर को सक्रिया यानी एक्टिव (Active) करने के लिए हमें एक ट्रिगर प्राइस (Trigger) डालना होता है । 

और ये ट्रिगर प्राइस आपके स्टॉप लॉस कीमत से थोड़ा ऊपर होता है । और यही वो सीमा है जिसको जब वो शेयर पार करता है । तो आपके द्वारा लगाया गया स्टॉप लॉस ऑर्डर पैसिव से एक्टिव हो जाता है अपने उदाहरण के मुताबिक हमने 262 रुपये 25 पैसे पर शेयर खरीदा । 

और मान लेते हैं कि वो सौदा खराब हो जाता है। अर्थात गिरने लगता है । और ऐसे में हम 255 रुपये पर इससे छुटकारा पाना चाहते हैं । तो हमारी स्टॉप लॉस कीमत हुई 255 रुपये । दोस्तों जब भी हम स्टॉप लॉस लगाते हैं । हमें ट्रिगर प्राइस भी भरनी परती है । 

ये ट्रिगर प्राइस इसलिए दी जाती है । क्योंकि इस कीमत पर हमारा स्टॉप लॉस ऑर्डर एक्टिव हो जाता है । ट्रिगर प्राइस हमेशा स्टॉप लॉस प्राइस से कुछ ऊपर या उसके बराबर होता है । इसको हम 255 रुपये या उसके ऊपर रख सकते हैं । अगर शेयर की कीमत 255 के नीचे गिरती है । तो ये ऑर्डर अपने आप एक्टिव हो जाएगा ।

अब पुनः  हम अपने बाय ऑर्डर फॉर्म (Buy Order Form) पर दोबारा जाते हैं । ऑर्डर टाइप या ऑर्डर की किस्म हमने चुन ली है । अब हमें शेयरों की संख्या या क्वांटिटी चुननी होगी । आपको उस शेयर की जितनी संख्या खरीदना है । वो आप क्वांटिटी के बॉक्स या डब्बे में लिखेंगे  समय आपको ट्रिंगर प्राइस पर ध्यान देना होगा । अपने शेयर की संख्या लिख दी है अब आपको प्रोडक्ट टाइप भरना है ।

अगर आप वो शेयर डिलीवरी के लिये ले रहे हैं । तो इस सौदों के लीये आपको  CNC को चुनना होगा । जिस का मतलब है कि आप इस शेयर को खरीद कर कुछ दिनों या महीनों या सालों के लिए रखना चाहते हैं । और आपको ये शेयर अपने डीमैट अकाउंट में चाहिए । CNC को चुन कर आप सबमिट कर अपने ब्रोकर को अपनी ये इच्छा बताते हैं ।

दोस्तों अगर आप इंट्राडे ट्रेड (Intraday) करना चाहते हैं । तो आप को NRML या MIS चुनना होगा । दोस्तों MIS एक मार्जिन प्रोडक्ट है । जिसके बारे में हम आगे डेरिवेटिव के ब्लॉग में ज्यादा जानेंगे ।

एक बार ये सारी जानकारी भरने के बाद आपका फॉर्म बाज़ार में जाने के लिए तैयार है । जैसे ही आप Submit यानि जमा करें का बटन दबाएंगे, आपको एक ऑर्डर कन्फर्मेशन नंबर मिल जाएगा जो आपके ऑर्डर की पहचान होगी ।

जब भी सब्मिट हुए ऑर्डर को  एक्सचेंज को भेजा जाता है । तो ये तुरंत पूरा नहीं भी सकता है । क्योकी ये पूरा तब होगा जब उस शेयर को 262 रुपये 25 पैसा पर उस शेयर को कोई बेचने को तैयार हो और वो भी वो जो आप को लेना हो ऐसा होते ही आप का वो ऑर्डर पूरा हो जाता जायेगा और आपको उस कम्पनी का उतना शेयर मिल जाएगा जितना खरीदने के लीये अपने buy आर्डर लगाया था ।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                            👇

                   शॉट पोजिशन P2

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/08/blog-post.html

           LTP, वॉल्यूम,डेप्थ ऑपशन ETC परिचय ।

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/09/%20%20%20ETC%20%20.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

MY बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t

                                                                   : धन्यवाद :

featured post

अब तक

                                                                          अब तक दोस्तों अब तक के मेरे ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों ने शेयर...