GOLD LOAN ना ले
दोस्तों आज कल देश मे GOLD LOAN लेने का बहुत प्रचलन चल गया है । और धीरे - धीरे GOLD LOAN लेने आसान भी होते जारहा है । और लोग इस की तरफ तेजी से आकर्षित भी होते जा रहे है ।
बहुत से लोग इसे आदत बनाने लगे है । पर दोस्तों कभी आप लोगो ने इस पर गौर किया है । की आप के लिये ये सौदा कितना घाटे का होता है ।
मुझे नही लगता की आप लोगो में से अधिकतर इस बारे में जड़ा भी सोचे होंगे क्योकी अगर आप लोग GOLD LOAN की सच्चाई के बारे में सोचते तो आज GOLD LOAN इतना लोकप्रिय बिल्कुल ही नही होता । दोस्तो अगर आप लोगों का GOLD हॉल मार्क है ।
तब तो आप को बिल्कुल भी GOLD LOAN नही लेना चाहिये क्योकी GOLD LOAN से आप लोगो को बहुत हानी होती है । जीनमे से कुछ प्रमुख हानीयो की मै नीचे उल्लेख कर रहा हुँ । मै आशा करता हुँ । आप लोग इस पर जरुर गौर करेगे ।
1)GOLD पे LOAN - में आप को कुल सोने की कीमत का अधिकतम 70% ही GOLD LOAN के रूप में मिलता है
2)GOLD पे LOAN - का 2% लगभग हैंडलिंग चार्ज या सर्विस चार्ज लग जाता है ।
3)GOLD पे LOAN -पर लगभग 14% वार्षिक ब्याज यानी सूद लग जाता है ।
4)दोस्तो अगर हम एक ही साल में GOLD LOAN- को वापस भी कर देते हैं तो भी हमे कम से कम 16% के लगभग कुल GOLD LOAN से अधिक का भुगतान करना ही पड़ता है ।
अब जड़ा आप सोचिये क्या GOLD की कीमत साल में 16% से अधिक बढ़ती है । बिल्कुल नही अपवाद को छोर दे तो फिर इतने अधिक रकम दे कर उस GOLD को बचाने का क्या फायदा ।
वही दूसरी तरफ अगर आप का GOLD हॉल मार्क है । तो यदि आप उसे बेचते हैं । तो उस GOLD की कुल कीमत से 1% से 3% तक मेकिंग चार्ज कटेगा बाकी पूरी रकम आप को मिलेगी जो GOLD पे LOAN से काफी अधिक होगा जिससे आप अपना काम अच्छी तरह से कर पाएंगे ।
फिर बिना किसी भय व मानसिक दबाब के आप बिल्कुल स्वतंत्रत होंगे जब चाहे आप पुनः अपने GOLD को 1% से 3% के मेंकिग चार्ज देकर खरीद लेगे ।
पर यदि आप GOLD पे LOAN लेते हैं । तो आप को इस तरह की सुविधा नही रहेगी । अगर हम खरीद व बिक्री दोनो तरफ के मेंकिग चार्ज को जोड़ दे तो ये मात्र 2% से 6% ही होता है वो भी अधिकतम ये रकम GOLD पे LOAN के लिये बैंक को भुगतान किये गये रकम से लगभग 10% कम है ।
इसके अलावा इस काम को करने के लिये कोई दवाव भी नही है । अब यदि GOLD की कितम में 5% की बढ़त को भी जोड़ दे तो भी लगभग 5% साल की बच होगी ही ।
और शांति मुफ्त में । मेरा काम है । आप लोगो को फायदेमंद सुझाव देना मानना ना मानना आप लोगो की मर्जी । क्योकी GOLD तो आप ही लोग का है ।
दोस्तो नीचे कुछ रोचक व ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG का मै LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।
👇
INDEX
में ही निवेश
👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/02/index.html
👉 http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2021/02/blog-post.html
ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा । इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE व FOLLOW करे ।
इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं ।दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो ।
मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा
मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर
जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी
आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।