24 Nov 2020

सरकारी बैंकों के मर्जर देख बैंको में ना फंसे

                                          सरकारी बैंकों के मर्जर देख बैंको में ना फंसे       

दोस्तो आप लोग देख रहे है की सरकार धीरे- धीरे सरकारी बैंको का मर्जर कर रही है जो वर्तमान समय मे बहुत जरूरी है। ये देख कर आप लोगो मे से कुछ लोग ये जरूर सोचने लगे होंगे की सरकारी बैंको के मर्जर के बाद सरकारी बैंको की स्थिति सुधरेगी और अभी कई सरकारी बैंकिंग शेयर है भी बहुत नीचे तो बेहतर निवेश का मौका है  

तो दोस्तों जो लोग ऐसा सोच रहे है उनसे मैं ये कहना चाहूंगा की वश एक बार मेरी बातों पर गौर कर लीजियेगा    निवेश से पहले फिर जो आप को सही लगे कीजियेगा दोस्तो आखिर क्यों सरकारी बैंको का मर्जर करना पर रह है क्या आप लोगो ने सोचा है  

 अगर नही तो जरूर सोचिये क्योकी पैसा आपका फंसेगा सरकार का नही शेयर में सरकार क्या कहती है वो मत देखिये क्योकी वो अपनी कमी छुपाने का प्रयास तो करेगी ही पर दोस्तो मेरी समझ से सरकारी बैंकों के मर्जर का सबसे मुख्य कारण है सरकारी बैंको के पास नगदी की कमी अब यदि हम इस बिंदु को देखेंगे तो हमे पता चलेगा की इस का कारण है

 उद्योगपतियो द्वारा सरकारी बैंको का पैसा पचा जाना जिसे सरकारी बैंक बड़ी ही होशियारी से NPA कहती है पर इस में से अधिकांश सरकारी बैंको को वापस नही मिलने बाला है ये सरकारी  बैंक सरकार दोनों जानते है अब आप सोचते होंगे की सरकारी बैंक सरकार इन NPA को उद्योगपतियो से वसुलती क्यो नही तो इस का मुख्य कारण है  

 की इन NPA के कुछ हिस्से इन नेताओं सरकारी बैंक के बड़े - बड़े अधिकारियों को भी मिले होते है जिसके कारण सरकार और सरकारी बैंक दोनों उद्योगपतियो को कुछ कह नही पाते आप ने देखा होगा समय - समय पर जो भी सत्ता में रहते है वो सरकारी बैंको को घुमा फिरा कर पैसे देते रहे है  

 क्योकी सभी राजनीतिक दलों को चुनाव लड़ने के लिये पैसा चाहिये और ये पैसा उद्योगपति लोग ही देते है चन्दे के रूप में तो फिर उद्योगपतियो को सरकारी बैंक के द्वारा सूद ,बोनसआदि जोड़ के मोटी रकम दिलादी जाती है ताकी फिर से अगले चुनाव में इन राजनीतिक पार्टियों से चुनाव के लिये मोटी रकम मिल सके और ये लगातार होते रहता है

 और दोस्तों जब तक ये व्यवस्था नही बदलेगी तब तक देश मे सरकारी बैंकों की स्थिति नही सुधरेगी और मुझे नही लगता की ये स्थिति बदलेगा क्योकी पैसा हर राजनीतिक पार्टियों को हर चुनाव में तो चाहिये ही होगा और ये पैसा वो अपना घर - द्वार बेच कर या लोन लेकर तो लाएंगे नही  

 पैसा उन्हें हर बार NPA करने बाले लोग ही देगे इस व्यवस्था के कारण मरता बेचारा गरीब जनता है जो अपनी मेहनत की कमाई में से टैक्स देते है इन्ही टैक्ससो को सरकार मदद के नाम पर सरकारी  बैंको को देती है फिर सरकारी बैंक लोन के नाम पर उद्योगपतियो को देती है  

 और तीनों एक ईमानदार तरीके से इन को NPA बना कर खा जाती है इसी लिये रकारी बैंको के मर्ज से सरकारी बैंको का पैसा एक जगह होकर बढ़ जायेगा लगभग सारे घोटालो की लीपा - पोती हो जायेगी । और फिर से यही होगा इसी लिये आपने पैसा बहुत मेहनत से कमाया है  

उसे सही जगह निवेश करें कुछ दिनों के लिये भले ही सरकारी  बैंक की स्थिति सुधरेगी पर फिर यही होगा कम से कम अभी तक तो यही होता रहा है क्योकी हर सरकार सरकारी बैंको को मदद करती रही है अगर सरकारी  बैंको की स्थिति मदद पैसे से सुधरती तो आज मर्जर की नोवत ही नही आती

दोस्तो मेरे BLOG में जो ऐड आते रहते हैं उस में अच्छे - अच्छे शेयरों के TIPS भी मिलेंगे जो दिये गये टार्गेट HIT भी करते हैं दोस्तो  नीचे रोचक ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG  का  मै LINK दे रहा हूँ इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी

                                                                              👇

                                        FPO फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर क्या है .....

                  👉       http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2020/11/fpo.html

                                                 इटालियन बहुत दुर्घटना                              

      👉   http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2020/11/blog-post_23.html

ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा   इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE FOLLOW  करे  

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं ।दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो  

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं             

                                                             : धन्यवाद :

 



 

featured post

अब तक

                                                                          अब तक दोस्तों अब तक के मेरे ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों ने शेयर...