निवेश जरूरी क्यों ?
दोस्तो आज के समय मे निवेश क्यो जरूरी है । इस पर बात करने से पहले हम लोग पहले इस बात को जानते हैं । की अगर हम लोग निवेश नहीं करेंगे तो क्या हो सकता है । और इस बात को समझने के लीये उदाहरण के लिए यदि हम मान ले की मेरी आय यदी 50,000 हजार रुपये हर महीने हैं ।
और मेरे महीने का खर्च 30,000 रुपये है । तो मेरी मासिक बचत 20,000 रुपये होगी । इस उदाहरण को आसानी से समझने के लिए अभी इसमें इनकम टैक्स को नहीं जोड़ते है ।
अब यदि हम ये मान लीजिए की मेरी कंपनी बहुत प्रतिष्ठित व बड़ी है । ये अपने कर्मचारियों का बहुत ख्य़ाल रखती है । और ये कम्पनी अपने कर्मचारियों का वेतन हर साल 10 % बढ़ाती है । तो ऐसे में भी जीवन यापन खर्च – कॉस्ट ऑफ लिविंग (cost of living) हर साल कम से कम 8%परसेंट से बढ़ता है ।
तो मैं यदि 30 साल का हूँ । और 50 का होने पर सेवानिवृत्त होना चाहता हूँ । तो कमाने के लिए मेरे पास 20 साल का समय होगा । सेवानिवृत्त के बाद मैं किसी भी तरह का काम नहीं करूँगा मेरा खर्चे पूर्वत ही रहेगा । पर मेरे पास हर महीने जो 20,000 बचते थे । वही कैश या नकद के रूप में मेरे पास रहेगा ।
अगर हम ऊपर दिए गए आकड़ो को गौर करेंगे तो हम ये आसानी से समझ जायेंगे की अगर हम निवेश के विभिन तरीको को नही अपनाएंगे तो 20 साल के बाद हालात डरावने हो सकते हैं । 20 साल की मेहनत से मैं सिर्फ 1 करोड़ 78 लाख 90 हजार 6 सौ 93 रुपया ही जमा कर पाऊँगा ।
चुकी मेरे खर्चे तो फिक्स थे । तो मैने अपना रहने का तौर-तरीका भी नहीं बदला । और मैने अपने कई अकांक्षाओं जैसे बड़ी गाड़ी, बड़ा घऱ ,घूमना फिरना को दबा दिया । फिर भी अगर सेवानिवृत्त के बाद अगर खर्चे मात्र 8% की दर से ही बढ़ेंगे । तो भी 1,78,90,693 रुपये से मेरे मोटे तौर पर लगभग 9 साल तो निकल जाएँगे । पर उसके बाद मैं क्या करूँगा । ये मेरे लिए सोचने का विषय होगा ।
फिर 9 साल के बाद, जब पूरी जमा पूंजी खत्म हो जायेगी तो फिर । ज़िदगी की गाड़ी कैसे चलेगी ? क्या कोई तरीका है । जिससे 20 साल में 1.78 करोड़ से कहीं ज्यादा रकम जोड़ी जा सके ? अब यदि हम ये मान ले की
मैने अपने
बचत 20 हजार को नकद के रूप में नहीं रखु बल्कि इसे निवेश किया कर दीया करू वो भी एक
ऐसे विकल्प में जो 12% की दर से हर साल रिटर्न देता है। तो ये स्थिति कुछ बदल जाएगी
उदाहरण के तौर पर- पहले साल में मैने बचाए 2,40,000 जिसे मैने 12% की दर पर निवेश किया 20 साल के लिए और इसे 20 साल
तक जारी रखा तो 20 साल में ये हो जाएँगे 42,69,5771 रुपया
जो पैसे हर महीने बचते हैं । उसे निवेश करने से मेरे पैसे बहुत तेजी से बढ़ते हैं । जिसका परिणाम साफ दिखता है । अच्छी खासी रकम के रूप में । 20 साल के बाद मेरे पास पहले की तुलना में 1.79 करोड़ के लगभग के बजाए 4.27 करोड़ लगभग रुपये जुड़ जाएंगे ।
जो की बिना निवेश की हुई रकम से 2.4 गुणा अधिक बढ़ जाता है। और इस बढ़त का साफ मतलब ये है की सेवानिवृत्त के बाद मेरी ज़िंदगी पहले के अपेक्षा बहुत अधिक सुकून से कटेगी । दोस्तो अब आते हैं हम अपने उस सवाल पर जो की इस ब्लॉग का शीर्षक है । अर्थात निवेश जरूरी क्यों ? है
इसका जबाब हम कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गौर करने पर और अच्छी तरह समझ सकेंगे जैसेकी
1)दोस्तों
महंगाई दर से निपटने के लिए ये बहुत जरूरी है बढ़ती मंहगाई हमारे पैसे की वैल्यू कम
करते रहती है । ऐसे में हम निवेश करते रहने से इस समस्या से निपट सकते है ।
2) बड़ी पूँजी जोड़ने के लिए- दोस्तो जैसा मैंने उदाहरण दिया है । उससे एकदम साफ है । कि कैसे निवेश करने से रिटायरमेंट तक मेरे पास एक बहुत बड़ी रकम जमा हो सकती है । मगर ये सिर्फ सेवानिवृत्त के लिए ही नहीं बल्कि निवेश करने से और भी बड़े महत्वपूर्ण काम ।
जैसे बच्चे की पढ़ाई,शादी, घऱ खरीदना, इस तरह के काम के लिए भी पैसे आसानी से जोड़े जा सकते हैं । अपनी वित्तीय अकांक्षाओं, ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए आगे मर्जी आप लोगो की है दोस्तों ।
दोस्तो नीचे रोचक BLOG का मै LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।
👇
इंदिरा सोनिया हिन्दुओ से नफरत करती है
?
👉
http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2021/05/blog-post.html
शेयर स्प्लिट (shayer split) परिचय
👉
http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/05/%20%20shaye%20Split.html
26/11 का मुजरिम कौन ?
👉 http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2021/05/2611.html
ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा । इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE व FOLLOW करे ।
इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं ।दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो ।
मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा
मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर
जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी
आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।