निवेश के पहले जान लें !
दोस्तो निवेश प्रारंभ करने के पहले कुछ बातों की जानकारी निवेशको जरूर होनी चाहिए ? क्योकी निवेश करना ज़रूरी है उसी तरह निवेश शुरू करने के पहले ये बातें जाना और समझ लेना भी उतना ही जरूरी है ताकी किया गया निवेश आप के उम्मीदों को पूरा कर सके –
दोस्तो रिस्क या ज़ोखिम और रिटर्न आपस में जुड़े हुए होते हैं । कहने का मतलब ज्यादा रिस्क या जोख़िम होगा तो रिटर्न या लाभ भी ज्यादे होने की संभावना होगी । वैसे ही अगर कम रिस्क या जोखिम होगा तो रिटर्न या लाभ होने की संभावना भी कम होगा । दोस्तो
अगर आप चाहते हैं । कि निवेश किया गया मूलधन बिल्कुल सुरक्षित रहे तो फिर आप के लिए फिक्सड इनकम वाले तरीके निवेश के लिए बहुत बेहतर विकल्प होगें । क्योकी इनमें रिस्क कम या यूं कहें ना के बराबर होता है। लेकिन ये भी ध्यान रखें की लंबे समय में बढ़ते महंगाई दर की वजह से मैच्युरिटी के समय जो भी रकम आपके हाथ में आएगी, उसकी वैल्यू कम होगी।
उदहारण के तौर पर यदि – बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर यदि आपको 9% परसेंट प्रति वर्ष के हिसाब से रिटर्न देता है । और यदि महंगाई दर 10% परसेंट साल के हिसाब से बढ़ती है । तो दोस्तो आपको 1% परसेंट का हर साल नुकसान होगा । दोस्तो फिक्स्ड इनकम वाले निवेश के विकल्प उनके लिए हैं । जिनकी रिस्क लेने की क्षमता बहुत कम या ना के बराबर होती है ।
दोस्तो महंगाई से निपटने में आपकी मदद इक्विटी ही बेहतर कर सकता है । क्योकी अगर पुराना डेटा निकाल कर देखेगे तो ये पता चलता है कि लंबे समय तक इक्विटी में ही निवेश करने पर 14% -15% परसेंट हर साल औसतन तक का रिटर्न मिलता है । लेकिन यहाँ ध्यान रखने बाली बात ये भी है । कि इक्विटी में निवेश के साथ जोखिम भी जुड़ा है ।
वैसे ज़मीन जायदाद या फिर रियल एस्टेट में निवेश करने के लिए एक साथ बड़ी रकम की ज़रूरत पड़ती है । जो हर किसी के वश की बात नही होती है । दूसरी बात अक्सर देखा गया है । इस तरह के निवेश से निकलने में काफी समय लग जाता है । दोस्तो ज़मीन-जायदाद आप कभी भी खरीद या बेच नहीं सकते हैं । आपको खरीदने और बेचने के लिए सही वक्त पर सही खरीददार और बेचने वाला चाहिए होगा जो कि आप को सही कीमत दे । जो अक्सर कठिन होता है ।
वैसे तो सोना- चांदी भी निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प माने जाते हैं । लेकिन इनका रिटर्न बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं है। जैसा की हम इस के पुराने डाटा को देख कर कह सकते हैं । वैसे भी एक मुख्य बात ये है । कि हाई रिस्क हाई गेन लो रिस्क लो गेन नो रिस्क नो गेन । वैसे आप लोग खुद बहुत समझदार हैं । पता नही आप लोग फॉलो सब्सक्राइब इस ब्लॉग को क्यो नही करते ये बिल्कुल free है दोस्तों
दोस्तो नीचे रोचक व ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG का मै LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।
👇
इंदिरा सोनिया हिन्दुओ से नफ़र करती है शेष
👉 http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2021/06/%20%20%20%20%20%20%20.html
👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/06/%20%20%20part%203.html
ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा । इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE,FOLLOWकरे ।
इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं ।दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो ।
मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।