दाम नही नाम देखे !
दोस्तों जैसा की आप लोग जानते ही है । की मैं अपने ब्लॉगों के माध्यम से शेयर बाजार से जुड़ी हर बातो को आप लोगों के साथ शेयर करते रहता हूँ । उसी कड़ी में आज हम लोग बात करेंगे शेयरों के दाम नही नाम देखे पर ।
दोस्तों आप इस विषय पर मुझे इस लिये ये ब्लॉग लिखना पर रहा है । क्योकी मुझे कई लोग ऐसे - ऐसे शेयरों में फंस कर अपनी गाढी कमाई गवाएं हुए मिले हैं । मैं नही चाहता की आप लोग भी कम दाम के चक्कर में फंस कर अपना धन बर्बाद कर ले ।
दोस्तों शेयर बाजार में विभिन्न तरह के शेयर है । पर कुछ लोगो की सदा पसन्द बहुत कम दामी शेयर ही होते हैं । ये लोग अच्छी - अच्छी कम्पनियों के शेयरों को इस लीये नापसन्द करते हैं । क्योकी उन शेयरों की कीमत अधिक होती है ।
ये लोग इस बात को बिल्कुल नजरअंदाज कर देते हैं । की वो अच्छी कम्पनी है तभी तो वो महंगी है । इस के ठीक विपरीत कम दाम के शेयरों के बारे में बहुत कम जानकारी रहते हुए भी ये कह कर निवेश कर देते हैं । की बहुत कम दाम है । बूड़ेगा भी तो कम ही तो ऐसे लोगो को मैं सावधान करना चाहता हूँ ।
लोगो की इसी सोच का treaders नाजायज फायदा उठा लेते हैं । इस सोच के कारण ही आज कई लोग हर रोज अपने शेयरों को खोजते रहते हैं । क्योकी ऐसे अनेको शेयर अक्सर लोगो के कम दाम की चाहत का फायदा उठा कर उनके निवेश के बाद उस शेयर की तरह ही बाजार से गायब हो जाते हैं । ऐसे अधिकतर मामलों में कम्पनी के मालिकों की मिली भगत होती है । और एक बार शेयर डीलिस्ट हो गया फिर आप लोग उस शेयर को खोजते रहते हैं ।
ऐसे कई लोग आप लोगो को मिले भी होंगे पर आप ये सोच कर फिर भी कम दामो के शेयरों में निवेश करते हैं । की मेरा शेयर वैसा नही होगा कमाल की सोच है । दोस्तों शेयर बाजार में अनेको जानकर लोग हैं । पूरी दुनिया ये लोग शेयर बाजार में दिखने बाले हर शेयरों का बारीकी से अध्ययन करते रहते हैं ।
लगातार यही इन लोगों का काम ही है । ऐसे में ये कैसे सम्भव है की इन लोगों की नजरों से कोई शेयर बच जाए । और अगर इन लोगो को उस शेयर में जड़ा सी भी उम्मीद दिखती तो यकीन मानिये आप जो शेयर कम दाम के कारण ले रहे हैं । वो कम दाम का बिल्कुल नही रहता ।
यदि ऐसा है तो इसका एक मात्र कारण है । की इस शेयर से उन जानकारों को जड़ा भी उम्मीद नही दिखा है । अब ऐसे में आप लोगों को अगर उस शेयर से उम्मीद है तो पक्का आप उस शेयर के प्रमोटर्स से बात किये होंगे यदि ऐसा है । तब तो ठीक है अन्यथा अपने मेहनत की कमाई को सटोरियों के हाथों में जाने मत दे ।
दोस्तों ऐसे कम दामो के शेयरों में लोग इस लिये भी निवेश कर लेते हैं । क्यों की उनको कम पैसों में qty अधिक मिल जाती है । पर दोस्तों कुत्ते की कितनी बड़ी भी फ़ौज हो वो शेर का शिकार नही कर सकती है । ये तो आप लोग अच्छी तर जानते ही है । दूसरी महत्वपूर्ण बात ये है । की शेयर बाजार में गिनती से अधिक महत्वपूर्ण दाम होता है ।
अब जड़ा सोचिए यदि आप ने 10 रुपये बाला शेयर 1 हजार लिया तो आप का कुल निवेश 10×1000 = 10000 हुआ अब यदि ये शेयर 10% बढ़ता है तो आपको 1000 रुपये का लाभ ही होगा । ठीक इस के विपरीत यदि आप 2 हजार बाले 5 शेयर लेते हैं तो आपका कुल निवेश 2000 × 5 = 10000 ही होगा और ये शेयर भी अगर 10% बढ़ता है ।
तो आप का फायदा 1000 ही होगा जब साथ में आप इस बात से भी आश्वस्त रहेगे की ये अच्छी कम्पनी है । बड़ी कम्पनी है पुरानी कम्पनी है ये अचानक डीलिस्ट नही होगा जब कि कम दाम के शेयरों के बारे में कुछ भी कहना हमेशा कठिन होता है । ह ये बात मैं मानता हूं की कुछ कम दाम के शेयर भी अच्छे हैं । इस मे कोई शक नही पर उनकी संख्या बहुत कम है ।
दोस्तों हमेशा लोग बेहतर पसन्द करते हैं । सस्ता नही इसी लिये सस्ता बाली अपनी सोच पर पुनः विचार जरूर करें । क्योकी अगर शेयर डीलिस्ट हुआ तो वो कम लिस्ट होगा या होगा भी या नही होगा वो कम्पनी जमीन पर है । भी या नही इन सब बातो की जानकारी मिलना बहुत मुश्किल होता है आगे पैसा आप लोगो का है । तो जाहिर बात है । मर्जी आप लोगो की ही चलेगी । आखिर में मैं आप लोगो से यही कहूंगा अपनी गाढ़ी कमाई को सस्ता के चक्कर में बर्बाद मत कीजिये ।
मैं आप
लोगो से यही कहना
चाहूंगा की कम पैसे
में अधिक शेयर लेने के लोभ को
त्याग कर आप लोग
शेयरों के दाम नही
नाम देख कर निवेश करें
।
दोस्तो नीचे रोचक व ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG का मै LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।
👇
भारतीय रेल का खेल
👉 http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2021/08/%20%20%20%20%20.html
👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/08/%20%20%20%20.html
ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा । इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE व FOLLOW करे ।
इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं ।दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो ।
मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।