10 Jun 2021

निवेश कहाँ करें ?

                                                                         निवेश कहाँ करें ?

दोस्तों मेरे पिछले ब्लॉग में आप लोगों ने पढ़ा की निवेश करना क्यो आज के समय में बेहद जरूरी होगया है उसे पढ़ने के बाद आप में से कइयों के मन में जरूर ये सवाल उठे होंगे की निवेश जरूरी है ये तो समझे पर आखिर निवेश करे कहा तो आइए आज हम बात करते हैं निवेश करने के विभिन्न विकल्पों पर

दोस्तो निवेश कहाँ करना चाहिए और इस में किस तरह के रिटर्न की उम्मीद करनी चाहिए । ये जानना भी बेहद जरूरी है दोस्तों निवेश करने में सबसे पहले आपको चुनना होता है - एसेट क्लास जो की आपके जोखिम लेने की क्षमता से मेल खाता हो । ये बहुत जरूरी है क्योकी हर आदमी के लिये एक ही रकम का अलग - अलग महत्व होता है  

दोस्तो रिटर्न और रिस्क के हिसाब से ही निवेश को विभिन्न श्रेणी में बाँटा जाता है। इन्ही श्रेणियों को अंग्रेजी में एसेट क्लास कहते हैं। कुछ प्रमुख एसेट क्लास के नामो में हैं 

1) फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स -

2) इक्विटी -

3) रियल एस्टेट -

4) कमोडिटी ( प्रेशियस मेटलबहुमूल्य धातु) –

फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट् -

दोस्तों फिक्स्ड इनकम निवेश के इस तरीको में जो मूलधन या प्रिंसिपल अमाउंट होता है । वो बिल्कुल सुरक्षित रहता है। दोस्तो इस निवेश पर रिटर्न आपको ब्याज के तौर पर मिलता है। ब्याज आप ने जैसे पसन्द किया हो यानी सालाना, छह महीने या तीन महीने पर मिल सकता है ।

इस निवेश की समय सीमा खत्म होने पर  जिसको आम तौर पर निवेश का मैच्योरिटी पीरियड भी कहते हैं पूँजी अर्थात कैपिटल आपको वापस मिल जाता है । दोस्तो आज कल फिक्सड इनकम में निवेश के अनेकों तरीके मौजूद हैं जिनमें से आप अपनी पसंद के तरीकों में निवेश कर सकते हैं वैसे फिक्सड इनकम निवेश के कुछ प्रमुख विकल्पों में है

 A) बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट -

B) सरकारी बॉन्ड (जो सरकार जारी करती है) -

C) सरकारी कंपनियों के बॉन्ड -

D) कॉरपोरेट बॉन्ड -

जून 2014 के हिसाब से फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट्स का रिटर्न 8% से लेकर 11% परसेंट के बीच में होता है।

इक्विटी (EQ) -

दोस्तो इक्विटी में निवेश का सीधा सा मतलब है शेयर बाज़ार में लिस्टेड कंपनियों के शेयर खरीदना । शेयर की ट्रेडिंग यानी  खरीद-बिक्री दोनों ही स्टॉक एक्सचेंजबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी Bombay Stock Exchange - BSE और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी National Stock Exchange - NSE पर होती है ।

दोस्तो जब आप इक्विटी में निवेश करते हैं तो पूँजी या कैपिटल की गारंटी तो नहीं होती लेकिन इक्विटी में जो रिटर्न मिलता है । वो काफी आकर्षक हो सकता है भारतीय शेयर बाज़ार यानी NSE BSE का रिटर्न पिछले 15 सालो में औसतन 14%  से 15% परसेंट CAGR अर्थात  Compound Annual Growth Rate के आस पास रहा है ।

अनेकों जानी-मानी भरोसेमंद कंपनियों ने लंबे समय यानी लॉन्ग टर्म में 20% रसेंट CAGR की कमाई निवेशकों को करवाई है।  पर ऐसी कंपनियों को ढ़ूँढने के लिए कुशलता, मेहनत ,सब्र,और जानकारी की सख्त ज़रूरत होती है । जो बेहद जरूरी होता है

दोस्तो अगर आप इक्विटी में निवेश एक या इससे अधिक सालों के लिये करते हैं   तो  निवेश से निकलने पर 1 लाख रुपये तक का मुनाफा टैक्स फ्री रहता है । वैसे सामान्यतया 1 लाख के ऊपर की कमाई पर 10 परसेंट टैक्स लगता है वैसे 1 अप्रैल 2018 से पहले ये कमाई पूरी तरह से टैक्स फ्री थी लेकिन अभी भी ये टैक्स रेट बाकी एसेट क्लास के मुकाबले बहुत कम ही है

दोस्तो जैसा की आप लोग देख ही रहे हैं ये ब्लॉग बहुत बड़ा हो रहा है अतः मैं इस ब्लॉग को यही रोकने की इजाजत चाहूंगा मेरे निवेश कहाँ करें शीर्षक बाले इस ब्लॉग के शेष अंश आप लोग मेरे अगले ब्लॉग में पढ़ेंगे आप लोगो को हुई इस असुविधा के लिये मुझे बेहद खेद है

दोस्तो  नीचे रोचक जानकारी बाली BLOG  का  मै LINK दे रहा हूँ इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी  👇

             इंदिरा सोनिया हिन्दुओ से नफरत करती है part - 2

    👉 http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2021/05/part-2.html

                          बिटकॉइन FREE EARN

   👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/06/%20EARN%20FREE.html

ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा   इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE FOLLOW  करे

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो  

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं

                                                                       : धन्यवाद :

 

featured post

अब तक

                                                                          अब तक दोस्तों अब तक के मेरे ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों ने शेयर...