31 Jul 2021

क्रिप्टो करेंसी (BTC) भविष्य व बाइंग रेट P2

                                                   क्रिप्टो करेंसी (BTC) भविष्य बाइंग रेट P2

 दोस्तों क्रिप्टो करैंसी (BTC) भविष्य व बाईंग रेंज P1 में आप लोगो ने इसके बारे में काफी पढ़ा आइये इस क्रिप्टो करैंसी (BTC) भविष्य व बाईंग रेंज P2 में हम उस के आगे समझे ।

3) भ्र्ष्टाचार - दोस्तो क्रिप्टोकरेंसि (BTC) के उज्ज्वल भविष्य के लिए आश्वस्त  होने का मेरा तीसरा कारण है । भ्र्ष्टाचार दोस्तो आप लोग जिस किसी मुल्क या क्षेत्र में हो आप लोग अपने चारों ओर भ्र्ष्टाचारियो को खोजने में मुझे पूरी उम्मीद है । 

अधिक परेशानी नही होंगी ह ये अलग बात है । की कोई मूल्य विशेष या क्षेत्र विशेष में कम है । पर नही है । ऐसा कोई क्षेत्र या मुल्क नही है । दुनिया का सबसे ईमानदार देश माने जाने बाले मुल्क डेनमार्क में भी । अब जब भ्र्ष्टाचारी है । तो ये भी सब तरह के है । 

छोटे बड़े सब तरह के जो बहुत बड़े - बड़े भ्र्ष्टाचारी है । उनकी पहुँच में तो स्वीस बैंक है । पर जो छोटे भ्र्ष्टाचारी व कम पहुँच बाले लोग हैं । वो करैंसी या सोना चांदी एक सीमित सिमा में ही रखना चाहेगा क्योकी ये चोरी होने या छापा पड़ने पर उन्हें समस्या में डाल सकती है । 

वैसे ही प्रॉपर्टी अधिक होने से लोगो की नजर में ला सकती है । तो अब आप लोग खुद सोचिये ऐसे लोगो के लिये तो क्रिप्टोकरेंसि (BTC) किसी वरदान से कम नही  इसे वो जितना चाहे रख सकते हैं । किसी को कुछ मालूम भी नही चलेगा और इस का उपयोग वो दुनिया के किसी भी मुल्क में कर सकते हैं । 

बिना किसी कागजी क्षमेले के तो फिर क्यो नही वो लोग क्रिप्टोकरेंसि (BTC) में निवेश करेंगे और जब पूरी दुनिया में इसके निवेशक लगातार बढ़ते ही रहेगे क्योकी भ्र्ष्टाचार तो खत्म होने से रह तो फिर क्रिप्टोकरेंसि (BTC)बंद या खत्म कैसे हो जायेगा । आप लोग खुद सोचिये 

3)क्रिप्टोकरेंसि (BTC) में जबरदस्त लाभ - दोस्तो जैसा की पिछले कुछ सालों से लगातार क्रिप्टोकरेंसि (BTC) में निवेश करने बालो को जल्द और कई गुणा अधिक रिटर्न मिला है । जैसा की दुनिया के किसी और सेक्टरों में नही मिल पाया है । 

जिसके कारण दुनिया की कई जानीमानी हस्तियों ने भी इस में रुचि लेनी शुरू कर दी है । और इसके साथ ही क्रिप्टोकरेंसि (BTC) में दुनिया भर के वो लोग जो निवेश है । ने निवेश प्रारम्भ कर दिया है । जिस के कारण इस की पहुँच काफी बढ़ती जा रही है । 

इसी सब का नतीजा है । नित नये - नये क्रिप्टोकरेंसि लॉन्च हो रहे हैं । जिसमें बड़ी - बड़ी कम्पनियां व हस्तियों का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से भागीदारी हो रही है । ऐसे में आप लोग खुद सोचिये जिस चीज से दुनिया भर के लोग इतनी बड़ी तादाद में जुड़ते जा रहे हो और इससे उनका हित जुड़ा हो 

उसे कोई भी कम्पनी कैसे बैन कर सकती हो अब आप लोग खुद देख ले की पूरी दुनिया अल्कोहल को हानिकारक मानती है । पर शराब हर मुल्क में मिलता है । जहाँ ये बैन है । वहाँ भी ये मिलता है । उल्टे और महंगे दामों पर

4)क्रिप्टोकरेंसि(BTC) का सहूलियत परिवहन - दोस्तो आज के युग में पूरी दुनिया में कही भी आप बहुत अधिक धन राशी लेकर नही घूम सकते क्योकी ऐसा करने पर सिमा पार करते समय या कही भी लूट पाट की समस्याओं का सामना करना पर सकता हैं । और आप की पुरी कमाई खत्म हो सकती है । 

हम बिना पैसे के कही जाने पर अपनी इच्छाओं को पूरा ही नही कर सकते । ऐसे में क्रिप्टोकरेंसि हमे एक बहुत बेहतर माध्यम दिखता है । क्योकी इसे हम जितना भी चाहे जहाँ भी चाहे लेकर जा सकते हैं । और जब तक हम किसी को ये नही बताते की मेरे पास क्रिप्टोकरेंसि (BTC) है । 

उसे पता भी नही चल सकता । ऐसे में आज के भौतिक वादी युग में लोगो का ऐसे करेंसी के प्रति रूक्षान होना स्वभाविक ही है जिसे जब चाहे जहाँ चाहे जितना चाहे लेकर जाया जा सके वो भी बिल्कुल सुरक्षित । अब आप लोग ही कहिये ऐसे लोकप्रिय करेंसी को कोई मुल्क कैसे बैन कर पायेगी

दोस्तो अगर आप लोग क्रिप्टोकरेंसि (BTC) रखना चाहते हैं । तो आप को डिजिटल वॉलेट की जरूरत पड़ेगी क्रिप्टोकरेंसि (BTC) में एक सबसे महत्वपूर्ण बात जो आप लोग हमेशा याद रखियेगा इस का id व पासवर्ड जो भी बनाये वो कही सुरक्षित जगह जरूर लिख कर रखियेगा क्योकी इसमें फॉरगेट का ऑप्सन नही है । 

अगर आप अपना id पासवर्ड भूल या वो चोरी होगयी तो फिर उसे पाना नामुमकिन है । बिल्कुल उसी तरह जैसे अंतरिक्ष यान से अगर कोई अंतरिक्ष यात्री का सम्पर्क टूटा तो वो वापस नही हो सकता बिल्कुल उसी तरह

दोस्तो जैसा की आप लोग खुद देख रहे हैं । क्रिप्टो करैंसी (BTC) भविष्य व बाईंग रेंज P2 शीर्षक बाला ये ब्लॉग काफी बड़ा हो रहा है । अतः मुझें इस ब्लॉग को यही समाप्त करने की इजाजत दे आप लोग इस से आगे जल्द ही मेरे अगले ब्लॉग क्रिप्टो करैंसी (BTC) भविष्य व बाईंग रेंज P3 में पढेंगे ।

दोस्तो नीचे रोचक जानकारी बाली  BLOG  का  मै LINK दे रहा हूँ इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी                                                                                                                                                     👇

                   BSF में भ्र्ष्टाचारी तो नहीं ?

👉 http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2021/07/BSF%20%20%20%20%20.html

        क्रिप्टोकरेंसि (BTC) भविष्य बाइंग रेंज P1

👉  http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/07/%20BTC%20%20%20buying%20%20%20P1.html

ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE, SHARE FOLLOW करे

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं ।दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो  

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं

                                                                     : धन्यवाद :

 

featured post

अब तक

                                                                          अब तक दोस्तों अब तक के मेरे ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों ने शेयर...