EX .शेयरों से बचे INTRADAY ट्रेडर्स
दोस्तो अक्सर मुझ से लोग कहते हैं । की मैने फ़लाना शेयर लिया वो गिर गया । मेरा पैसा फँसा गया वो बहुत गीरा गया । वो तो बहुत अच्छा शेयर है । फिर भी और जब मैं उनके कहे हूए शेयरों के बारे में खोज बिन करता हु । तो मुझे उसका जो कारण है ।
इस तरह के कारणों पर जरूर ही आप सभी INTERADAY ट्रेडरों को भी जानना जरूरी है । यदि आप INTERADAY ट्रेडर्स है । तो क्यो की जिस शेयर में जिस दिन ये होता है । उस दिन उस शेयर में गिरावट होने की सम्भावना बहुत ही अधिक होती है ।
तो दोस्तो आप लोगो में से जो भी INTERADAY ट्रेडर्स है । उन्हें हमेशा ये ध्यान रखना होगा की वो लोग जिन शेयरों को खरीद रहे हैं । INTERADAY के लिये उन शेयरों का कही उस दिन स्प्लीट,बोनस,किसी भी तरह के डिभिडेंड या राइट इशू आदि का उस दिन से एक दिन पहले वो पाने का आखरी दिन तो नही था ।
यानी जिस दिन INTERADAY ट्रेडर्स उस शेयरों को खरीद रहे हैं । उन शेयरों का उस दिन EX स्प्लीट, EX बोनस ,EX किसी भी तरह के डिभीडेन्ड या राइट इशु का EX तो नही हो रहा है । यदि उन शेयरों में इन में से किसी भी घोषणा का उस दिन EX हो रहा है ।
तो ये समझ जाइये वो शेयर उस दिन नीचे जाने की संम्भावम अधिक रहती है । इसी लिये यदि आप इन शेयरों में INTERADAY कड़ना चाहते हैं । तो BUY करके नही बल्कि SELL करके चलने में ही समझदारी है । क्योकी अधिकतर शेयरों में ये देखा गया है ।
की जिस दिन उन शेयरों में इन में से किसी भी घोषणा का EX जिस दिन हुआ है । वो गिरे ही है । ऐसे मे यदि आप BUY साइड में रहेंगे तो जब वो शेयर लेने के बाद गिरेगा तो या तो आप घाटा बुक करके उस रोज उससे निकलेंगे या होल्ड कर लेंगे जो आप के लिये सही बिल्कुल नही होगा ।
दोस्तो यदि INTERADAY ट्रेडिंग करते हैं । तो BUY करने बाले शेयरों की जानकारी जरूर रखें । कई बार इस के अभाव के कारण INTERADAY ट्रेडर्स को बहुत घाटा हो जाता है । दोस्तों मेरा काम है । आपको वश बताना क्या करना है । ये आपकी अपनी मर्जी है ।
दोस्तो मेरे BLOG में ऐड सब आते रहते हैं । उस पर क्लिक करके देखने पर काफी अच्छे - अच्छे शेयरों के TIPS भी मिलेंगे जो दिये गये टार्गेट HIT भी करते हैं । पर दोस्तो आप लोगो उन शेयरों के बारे में जानकारी जरूर ले ले ।
दोस्तो कुछ और रोचक व ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG का मै नीचे LINK दे रहा हूँ । एक बार इन BLOG को भी क्लिक कर पढ़े उम्मीद है । आप लोगो को ये BLOG पसन्द जरूर आयेगी ।
👉 http://jhalashwarsingh.blogspot.com/2021/04/blog-post.html
👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/04/%20%20%20%20.html
दोस्तो आप लोगो को ये BLOG कैसा लगा COMMENT कर जरूर बताइयेगा । दोस्तो अगर आप मेरा हर BLOG पाना चाहते हैं । तो अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE व FOLLOW जरूर करे । यदि आप ये BLOG किसी और तक भी पहुँचाना चाहते हैं ।
तो उनके EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE करके मेरा हर BLOG उन तक भी पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो ।
मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा ।