8 Nov 2021

शेयर बाजार में बैक की भूमिका !

                                              शेयर बाजार में बैक की भूमिका !

दोस्तों वैसे तो शेयर बाजार में बैंकों की भूमिका बहुत ही कम है । पर यकीनन जितना ही है वो है बहुत महत्वपूर्ण आइये इस ब्लॉग के माध्यम से शेयर बाजार में बैंको की भूमिका पर चर्चा करें ।

दोस्तों शेयर बाजार में बैंकों की भूमिका काफी सीधी होती है। ट्रेडिंग एकाउंट से जुड़े हुए बैंक ही ट्रेडिंग एकाउंट और ट्रेडिंग एकाउंट से बैंक के बीच पैसों का ट्रांसफर करते हैं। जिसके लिए ट्रेडिंग एकाउंट होल्डर और बैंक एकाउंट होल्डर में एक ही नाम होना अनिवार्य होता है। 

हम अपने एक से अधिक बैंक एकाउंट को अपने ट्रेडिंग एकाउंट से जोड़ सकते हैं। उदाहरण के लिए जैसे कि जेरोधा (Zerodha) में क्लाइंटो को एक प्राइमरी बैंक एकाउंट और तीन सेकेंडरी बैंक एकाउंट अपने ट्रेडिंग से जोड़ने की सुविधा दी जाती है। ये सुविधा अलग - अलग हाउस में अलग अलग हो सकती है। 

हम शेयर खरीदने के लिए पैसे तो इनमें से किसी भी बैंक एकाउंट से ले सकते हैं या यूं कहें डाल सकते हैं। परंतु जब भी हम किसी शेयर को बेचते है तो उस समय पैसे सिर्फ और सिर्फ  प्राइमरी बैंक एकाउंट में ही आयेगा कहने का मतलब ये हुआ कि payin तो हम किसी भी ऐड बैंक से कर सकते हैं । 

पर जब pay out की बारी आयेगी तो वो हमारी प्राइमरी बैंक एकाउंट में ही जाएगी । हमारे प्राइमरी बैंक एकाउंट ट्रेडिंग एकाउंट, डिपॉजिटरी और रजिस्ट्रार एंड ट्रांसफर एजेंट (Registrar and transfer agents- RTA) से भी जुड़ा रहता है।

ट्रेडिंग एकाउंट, बैंक एकाउंट और डिपॉजिटरी एकाउंट आपस में इलेक्ट्रानिक तरीके से जुड़े होते हैं जिससे हम आसानी से सौदे कर सकें और जरूरत के हिसाब से Pay in और pay out कर सके और ये सब इतने सरल तरीके से हो जाता है । की हमे वश कुछ सेकेंड लगता है । 

pay in व pay out करने में । दोस्तों ये मै भी जनता हुँ । की ये बहुत छोटी बात है । पर मेरा ब्लॉग लिखने का उधेश्य ही आप लोगो को शेयरशेयर बाजार से जुड़ी हर बात बताने की है । इस लीये मैं शेयर शेयर बाजार से जुड़ी हर बाते आप लोगो तक पहुचाने की कोशिश कर रहा हूँ । 

दोस्तों अगर आप लोग मेरे ब्लॉगों को सब्सक्राइब व फॉलो नही किये होंगे तो ये ब्लॉग आप लोगो तक तब ही पहुँच पायेगी जब गूगल की मर्जी होगी आगे अहाँ सब हक मर्जी सब्सक्राइब व फॉलो करू वा नई

दोस्तो नीचे रोचक व ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG  का  मै LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                                                                    👇

           क्रिप्टोकरैंसी (BTC)भविष्य व buying ? P1

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/07/%20BTC%20%20%20buying%20%20%20P1.html

             शेयर बाजार है क्या ?

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/08/%20%20%20%20.html

ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा । इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE, SHAREFOLLOW करे ।

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं ।दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो ।

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                                                : धन्यवाद

 

featured post

अब तक

                                                                          अब तक दोस्तों अब तक के मेरे ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों ने शेयर...