5 Oct 2022

स्टॉप लॉस परिचय ।

                                                                  स्टॉप लॉस परिचय । 

दोस्तों आप लोगो ने स्टॉप लॉस का नाम जरूर ही सुना होगया जो शेयर बाजार से जुड़े हैं । दोस्तों स्टॉप लॉस ऑर्डर आपको बाज़ार में बुरी परिस्थितियों से बचाता है। मान लीजिए आपने कोई शेयर 262 रुपये 25 पैसे पर इस उम्मीद के साथ खरीदा कि शेयर 275 रुपये तक जाएगा ही । 

लेकिन अगर शेयर की कीमत गिरने लगी तो ? क्योकी ये बाजार अनिश्चितता से भरा पड़ा है । तो  हम अपने को उस होने बाले नुकसान से बचा सकते हैं । बशर्ते  हम ये तय कर लें कि हम ज्यादा से ज्यादा कितना नुकसान उठाने के लिए तैयार हैं । 

मान लीजिए कि आप 255 रुपये की कीमत से ज्यादा नुकसान उठाने के लिए तैयार नहीं है । तो इसका मतलब ये हुआ कि आपने 262 रुपये 25 पैसे पर शेयर खरीदा और मात्र 7 रुपये तक का नुकसान (255 रुपये) पर शेयर लेने को तैयार हैं । और अगर शेयर की कीमत 255 रुपये तक गिर जाती है । 

तो उस 255 की दर आते ही आपका स्टॉप लॉस ऑर्डर एक्टिव हो जाएगा और आप नुकसान के सौदे से अपने आप बाहर निकल जाएंगे। जब तक कीमत वो शेयर 255 नहीं पहुंचती । तब तक आपका स्टॉप लॉस ऑर्डर एक्टिव नहीं होगा ।

स्टॉप लॉस ऑर्डर (Stop Loss Order ) :- स्टॉप लॉस आर्डर एक निष्क्रिया ऑर्डर है अर्थात पैसिव ऑर्डर (Passive Order ) है । यानी इस ऑर्डर को सक्रिया यानी एक्टिव (Active) करने के लिए हमें एक ट्रिगर प्राइस (Trigger) डालना होता है । 

और ये ट्रिगर प्राइस आपके स्टॉप लॉस कीमत से थोड़ा ऊपर होता है । और यही वो सीमा है जिसको जब वो शेयर पार करता है । तो आपके द्वारा लगाया गया स्टॉप लॉस ऑर्डर पैसिव से एक्टिव हो जाता है अपने उदाहरण के मुताबिक हमने 262 रुपये 25 पैसे पर शेयर खरीदा । 

और मान लेते हैं कि वो सौदा खराब हो जाता है। अर्थात गिरने लगता है । और ऐसे में हम 255 रुपये पर इससे छुटकारा पाना चाहते हैं । तो हमारी स्टॉप लॉस कीमत हुई 255 रुपये । दोस्तों जब भी हम स्टॉप लॉस लगाते हैं । हमें ट्रिगर प्राइस भी भरनी परती है । 

ये ट्रिगर प्राइस इसलिए दी जाती है । क्योंकि इस कीमत पर हमारा स्टॉप लॉस ऑर्डर एक्टिव हो जाता है । ट्रिगर प्राइस हमेशा स्टॉप लॉस प्राइस से कुछ ऊपर या उसके बराबर होता है । इसको हम 255 रुपये या उसके ऊपर रख सकते हैं । अगर शेयर की कीमत 255 के नीचे गिरती है । तो ये ऑर्डर अपने आप एक्टिव हो जाएगा ।

अब पुनः  हम अपने बाय ऑर्डर फॉर्म (Buy Order Form) पर दोबारा जाते हैं । ऑर्डर टाइप या ऑर्डर की किस्म हमने चुन ली है । अब हमें शेयरों की संख्या या क्वांटिटी चुननी होगी । आपको उस शेयर की जितनी संख्या खरीदना है । वो आप क्वांटिटी के बॉक्स या डब्बे में लिखेंगे  समय आपको ट्रिंगर प्राइस पर ध्यान देना होगा । अपने शेयर की संख्या लिख दी है अब आपको प्रोडक्ट टाइप भरना है ।

अगर आप वो शेयर डिलीवरी के लिये ले रहे हैं । तो इस सौदों के लीये आपको  CNC को चुनना होगा । जिस का मतलब है कि आप इस शेयर को खरीद कर कुछ दिनों या महीनों या सालों के लिए रखना चाहते हैं । और आपको ये शेयर अपने डीमैट अकाउंट में चाहिए । CNC को चुन कर आप सबमिट कर अपने ब्रोकर को अपनी ये इच्छा बताते हैं ।

दोस्तों अगर आप इंट्राडे ट्रेड (Intraday) करना चाहते हैं । तो आप को NRML या MIS चुनना होगा । दोस्तों MIS एक मार्जिन प्रोडक्ट है । जिसके बारे में हम आगे डेरिवेटिव के ब्लॉग में ज्यादा जानेंगे ।

एक बार ये सारी जानकारी भरने के बाद आपका फॉर्म बाज़ार में जाने के लिए तैयार है । जैसे ही आप Submit यानि जमा करें का बटन दबाएंगे, आपको एक ऑर्डर कन्फर्मेशन नंबर मिल जाएगा जो आपके ऑर्डर की पहचान होगी ।

जब भी सब्मिट हुए ऑर्डर को  एक्सचेंज को भेजा जाता है । तो ये तुरंत पूरा नहीं भी सकता है । क्योकी ये पूरा तब होगा जब उस शेयर को 262 रुपये 25 पैसा पर उस शेयर को कोई बेचने को तैयार हो और वो भी वो जो आप को लेना हो ऐसा होते ही आप का वो ऑर्डर पूरा हो जाता जायेगा और आपको उस कम्पनी का उतना शेयर मिल जाएगा जितना खरीदने के लीये अपने buy आर्डर लगाया था ।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                            👇

                   शॉट पोजिशन P2

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/08/blog-post.html

           LTP, वॉल्यूम,डेप्थ ऑपशन ETC परिचय ।

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/09/%20%20%20ETC%20%20.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

MY बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t

                                                                   : धन्यवाद :

featured post

अब तक

                                                                          अब तक दोस्तों अब तक के मेरे ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों ने शेयर...