31 Aug 2022

ट्रेडिंग टर्मिनल / market वाच परिचय

                                                       ट्रेडिंग टर्मिनल / market वाच परिचय

ट्रेडिंग टर्मिनल - दोस्तो आप ट्रेडिंग टर्मिनल तक दो तरीके से सकते हैं । एक तो आप अपने वेब ब्राउजर (Web Browser) में सीधे-सीधे अपने स्टॉक ब्रोकर द्वारा दिये गये URL डाल कर या ब्रोकर के ट्रेडिंग साइट पर जाकर उसमे लॉगिन कर पहुँच सकते हैं  

और दूसरा आप अपने स्टॉक ब्रोकर के ट्रेडिंग app डाऊनलोड कर उसमें लॉगिन कर वहाँ पहुँच सकते हैं । ये काफी सीधा-साधा ऐप्लीकेशन होता है । इसमें ज्यादातर काम दिए गए मेनू के ज़रिए कर सकते हैं । 

ज़ाहिर सी बात है   कि ट्रेडिंग टर्मिनल में पहुंचने के लिए आपके पास उस स्टॉक ब्रोकर के पास आप का अकाउंट होना ज़रूरी है । एक अच्छा ट्रेडिंग टर्मिनल आपको बहुत सारी काम की सुविधाएं देता है । हम यहाँ पर कुछ एक दम बेहद ज़रूरी सुविधाओं को समझेंगे  

और ट्रेडिंग टर्मिनल के व्यवहारिक इस्तेमाल को समझने के लिए हम यहाँ पर दो काम कर सकते हैं । BHEL के एक शेयर को खरीदना और  GAIL के शेयर की कीमत को ट्रैक करना 

इसको करने के लिए और चीजों को अच्छे से समझने के लिए हम अपने स्टॉक ब्रोकर के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेंगे ।

market वाच - दोस्तो बाज़ार पर नज़र रखने या अपने पसंदीदा शेयरों पर नजर रखने के लिये जब आप app या साइट बाले इस प्लेटफॉर्म पर लॉगइन करते हैं । 

तो आपको अपनी पसंदीदा  शेयरों को एक लिस्ट में डालना होता है । ताकी आप सीधा अपने पसंदीदा शेयरों को ही देखे इस के लीये आप को एक लिस्ट या ग्रुप बनाने की सुविधा मिलती है ।  जिसे हम मार्केट वाच लिस्ट (Market Watchlist ) कह सकते है । 

आप लोग यूं मान लिजिए कि आप लोगो को एक खाली पेज दी गई है । जिसमें आप अपनी पसंदीदा के शेयरो के नाम लिख सकते हैं । एक बार आपने ये लिस्ट बना लीया तो आप उन शेयरों में आसानी से सौदे कर सकते हैं । और उन सब के बारे में एक साथ सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । 

अपने पसन्द के हिसाब से हम इस लिस्ट में एक सीमित संख्या में शेयरो को ऐड व डिलीट कर सकते हैं । इसको करने के लिए हमको  सर्च बार ( Search Bar ) में अपने पसंदीदा शेयर के नाम लिखने होते हैं । जिससे हमें अपना पसंदीदा शेयर अलग अलग एक्सचेंज- NSE और BSE पर दिखाई देगा ।

और इसके बाद आप प्लस या जोड़ के चिह्न पर अगर क्लिक करेंगे तो वो शेयर अपने आप आपके मार्केट वाच में जुड़ जाएगा । इस मार्केट वाच में शेयर के आखरी ट्रेड की हुई कीमत और कीमत में हुए प्रतिशत बदलाव भी दिखाई देता है ।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                               👇

                  बाजार जून 22 P2

👉  http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/07/blog-post.html

                  शॉट पोजिशन P2

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/08/blog-post.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

MY बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t

                                                                 thanks

featured post

अब तक

                                                                          अब तक दोस्तों अब तक के मेरे ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों ने शेयर...