12 Jan 2022

Buy sell hold profit P1

                                                             Buy sell hold profit P1

दोस्तों मान ले की आपने  TCS के 200 शेयर 1530 के भाव खरीदने और इन शेयरो को 1 साल तक अपने पास रखने का फैसला किया । लेकिन 

ये होता कैसे है

शेयर खरीदने की पूरी प्रक्रिया कैसे चलती है

एक बार आप शेयर खरीद लेते हैं । तो उसके बाद क्या होता है ? सौभाग्य वश इसके लिए एक बड़ी अच्छी प्रक्रिया है । जो पूरा काम आसानी से कर देती है। TCS खरीदने के लिए आपको अपनी डीमैट एकाउंट से लिंक ट्रेडिंग अकाउंट में पहले लॉग-इन करना होगा (आपको ये सुविधा आपका ब्रोकर देता है)। 

अपना ट्रेडिंग एकाउंट लॉगिन करके आप TCS शेयर खरीदने का ऑर्डर लगाना होगा । buy आर्डर लगने के बाद आपको ऑर्डर टिकट/मैसेज मिलेगा, जिसमें ये आपके उस आर्डर से सम्बंधित सभी जानकारियां होंगी: जैसे ट्रेडिंग अकाउंट की डिटेल जिसके जरिए आप TCS का शेयर खरीदना चाहते हैं। 

कितना खरीदना चाहते हैं । कितने में खरीदना चाहते हैं आदि । वह आप जिस दाम पर  जितना TCS का शेयर खरीदना चाहते हैं। आपका जो ब्रोकर होगा वो यह सब जानकारी स्टॉक एक्सचेंज के पास आगे बढ़ाएगा पर इसके पहले वह यह जानना चाहेगा की 

आपके ट्रेडिंग एकाउंट में TCS को को खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे हैं या नही और जब वो इस बात की जाँच कर वह संतुष्ट हो जायेगा की आपके पास पैसे हैं तब ही वो आपके खरीदने के ऑर्डर का टिकट / मैसेज स्टॉक मार्केट में भेजेगा । 

आप के आर्डर स्टॉक एक्सचेंज में पहुंचने के बाद एक्सचेंज TCS शेयर के एक ऐसे विक्रेता यानी बेचने वाले को खोजने की कोशिश करेगा ( अपने आर्डर मैचिंग साफ्टवेयर के जरिए) जो कि आपको 200 TCS के शेयर 1530 के भाव पर बेचने को तैयार हो । दोस्तों हो सकता है 

की TCS का विक्रेता एक ही व्यक्ति हो जो कि पूरे 200 शेयर 1530 के भाव पर बेचने को तैयार हो या फिर ये भी हो सकता है की 5 लोग हो जिनमें से हर एक 40 शेयर बेचना चाहता हो या ये भी हो सकता है कि सिर्फ दो लोग हों जिनमें से एक 25 शेयर और दूसरा 175 शेयर बेचने को तैयार हो ।  

कितने लोग हैं ।  जिनके बेचे हुए शेयर आप तक आ रहे हैं ।  ये उतना ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है । दोस्तों आपके लिए जरूरी यह है । कि आपको 200 शेयर 1530 के भाव पर मिलें। आपने इसी का ऑर्डर बुक किया था ।  स्टॉक एक्सचेंज यही करने की कोशिश करता है ।  कि अगर बाजार में बेचने वाले मौजूद हैं । 

तो आपको शेयर मिल जाएं। एक बार सौदा हो गया तो यह सारे शेयर इलेक्ट्रॉनिक तरीके से आपके डीमैट अकाउंट में अपने आप पहुंच जाते है । और इसी तरह इलेक्ट्रोनिक तरीके से ही बेचने वाले के डिमैट अकाउंट से निकल जाते हैं ।

शेयर आने के बाद ?

दोस्तों आपके खरीदने के बाद शेयर आपके डीमैट अकाउंट में  आ जाते हैं। इस के बाद खरीदे गये शेयर बाली कंपनी का एक हिस्सा आपका हो जाता है । अर्थात  आपने जिस कंपनी का शेयर खरीदा होगा उस कम्पनी में आप की भी हिस्सेदारी हो जाती हैं। समझने के लिए आपको बता दें कि अगर आपने TCS कम्पनी के 200 शेयर खरीदे हैं तो आप TCS में 0.000024% के हिस्सेदार हैं। 

ये वश समझाने के लिये दिया गया है । जिस कम्पनी का शेयर पने खरीदा होगा उस कंपनी के शेयर धारक होने की वजह से अब आपको उस कम्पनी से डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट, बोनस, राइट्स इश्यू, वोटिंग राइट आदि तमाम सुविधाएं कंपनी की तरफ से मिलती रहेंगी। जब तक की आप उस शेयर को बेच नही देते । दोस्तों इन सब के बारे में हम आगे विस्तार से चर्चा करेंगे ।

दोस्तो  नीचे रोचक व ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG  का  मै LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                                                          👇

             NSCCL ICCL प्रभाव / परिचय

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2021/12/NSCCL%20%20ICCL%20%20%20.html

         शेयरों की कीमतों में बदलाव कैसे व क्यो होता है ?P2

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/01/p2-tcs-tcs-it-it-15-it-it-tcs-it-tcs-15.html

ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE FOLLOW  करे ।

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                                               : धन्यवाद :

featured post

अब तक

                                                                          अब तक दोस्तों अब तक के मेरे ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों ने शेयर...