14 Feb 2022

Buy sell hold prof 3

                                                             Buy sell hold prof 3

बाजार में क्या और कहा है हम ?

दोस्तों शेयर बाज़ार में आने बाले सभी निवेशकों की अपना एक अलग तरीका होता है । हम जैसे-जैसे स्टॉक मार्केट में समय गुजारते हैं । वैसे-वैसे हमारा ट्रेडिंग का तरीका बेहतर और बेहतर होते जाता है । 

दोस्तों शेयर बाज़ार में कोई निवेशक कितना रिस्क ले सकता है । इससे भी के ट्रेडिंग का तरीका प्रभावित होता है । हर शेयर बाजार का हर भागीदार को हम या तो ट्रेडर की कैटेगरी में रख सकते है । या तो फिर इंवेस्टर की कैटेगरी में । 

दोस्तों शेयर बाजार में ट्रेडर हम उस व्यक्ति को कहते है ।  जो की शेयर खरीदनेबेचने के सही मौके को पहचानता है । और उन सही मौकों पर वो सही सौदा कर लेता है । वो हर सौदा इस उम्मीद के साथ करता है । कि फायदा मिलते ही वो उस किये गये सौदे से बाहर निकल जाएगा । 

एक ट्रेडर का नज़रिया बहुत छोटे समय का ही होता है । शेयर बाजार के ट्रेडर हमेशा सजग रहते है । और वो शेयर बाजार के समय जिसे हम मार्केट आवर (Market Hour ) कहते हैं । 

हमेशा मौके की तलाश में रहता है । और अपने रिस्क और रिवार्ड (Reward) अर्थात जोखिम और जोखिम लेने की वजह से मिलने वाले फायदे की गणना करता रहता है । ट्रेडर तेजी और मंदी में को प्राथमिकता नहीं देता, बल्कि वो तो बस लाभकारी मौके की  तलाशता में रहता है । वो चाहे तेजी में मिले या फिर मंदी में 

दोस्तों समान्यतः ट्रेडर को हम 3 प्रकार में बांट सकते हैं । लेने में कोई दिक्कत नहीं होती । मान ले की कोई TCS के 100 शेयर 1512 रुपये की कीमत पर 19 अप्रैल को खरीदेगा और 27 अप्रैल को इसे 1514 रुपये पर बेच देता है ।

दुनिया में कई मशहूर ट्रेडर जिनमे से कुछ प्रमुख हैं । – जॉर्ज सोरॉस, एड सेयकोटा, पॉल ट्यूडॉर, वॉन के थार, स्टैनली ड्रकेन मिलर आदि दोस्तों एक इंवेस्टर वो होता है । 

जो शेयरो को इस उम्मीद के साथ खरीदता है । कि उसमें उसको काफी मुनाफा होगा। जिसके लीये वो अपने निवेश को लंबा समय देने को तैयार रहता है ।  जिससे उसका निवेश बढ़ सके एक निवेशक या इंवेस्टर के लिए होल्डिंग पीरियड कुछ सालों का भी हो सकता है । आमतौर पर निवेशक मुख्यतः दो तरह के होते हैं । …

A ग्रोथ इंवेस्टर (Growth Investor)– दोस्तों इस तरह के निवेशको की कोशिश ये होती है ।  कि ऐसी - ऐसी  कंपनियां तलाशी जाएं जिनके बड़े होने या बढ़ने के मौके हों । उभरती हुई इंडस्ट्री की वजह से या मौजूदा आर्थिक हालात की वजह से । 

भारत में हिंदुस्तान यूनिलीवर, TCS, जिलेट इंडिया जैसी कंपनियों को 1990 में खरीदना इसका एक उदाहरण हो सकता था । इन कंपनियोंने तब से लेकर अब तक काफी ग्रोथ दिखाई है । 

क्योंकि इनकी पूरी इंडस्ट्री में काफी बड़े बदलाव आए हैं । इन कंपनियों ने इस ग्रोथ या बढ़ोतरी की वजह से अपने शेयर धारकों को बहुत सारी दौलत कमा कर दी है ।

दोस्तो  नीचे रोचक व ज्ञान वर्धक जानकारी बाली BLOG  का  मै LINK दे रहा हूँ । इन BLOG को पढ़ने के लिये उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                                                                                       👇

                       Buy sell hold prof 2

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/02/buy-sell-hold-profit-p-2.html

               शेयरों की कीमतों में बदलाव कैसे व क्यो होता है ? P2

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/01/p2-tcs-tcs-it-it-15-it-it-tcs-it-tcs-15.html

                                                       ☝

ये BLOG उपयोगी है या नही COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  इन BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE,SHARE FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                                                   : धन्यवाद :


featured post

अब तक

                                                                          अब तक दोस्तों अब तक के मेरे ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों ने शेयर...