19 Mar 2022

S&P, Information,बेंचमार्क परिचय ।

                                                  S&P, Information,बेंचमार्क परिचय । 

S&P यानी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स Standard and Poor’s ), - एक अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है । S&P इंडेक्स बनाने की विशेषज्ञ एजेंसी है । और उन्होने BSE को लाइसेंस दिया है । इसलिए इस इंडेक्स में S&P का नाम जुड़ा है ।

सी.एन.एक्स. निफ्टी ( CNX Nifty ) में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाले ( खरीदे बेचे जाने वाले ) शेयर शामिल हैं । इस इंडेक्स को चलाने की जिम्मेदारी इंडिया इंडेक्स सर्विसेज एंड प्रॉडक्ट्स लिमिटेड ( IISL ) की है । 

ये NSE और CRISIL का ज्वाइंट वेंचर यानी संयुक्त उद्यम है । CNX का यहां मतलब है CRISIL और NSE.एक अच्छा इंडेक्स हमें हर मिनट ये बताता है । कि बाजार के खिलाड़ी बाजार का भविष्य कैसा देख रहे हैं । इंडेक्स का ऊपर-नीचे होना हमें बताता है ।  

कि बाजार से जुड़ी उम्मीदें किधर जा रही हैं । जब बाजार से जुड़े लोग मानते हैं । कि भविष्य अच्छा है तो इंडेक्स ऊपर जाता है । वैसे ही जब ये लोग मानते हैं । कि आने वाले समय में बाजार में गिराबट होगी अर्थात निवेश के लीये समय खराब है । तो इंडेक्स नीचे जाता है। 

इंडेक्स की उपयोगिता ( Practical Uses of Index )- दोस्तों इंडेक्स के कुछ प्रमुख उपयोग हैं ।

A सूचना (Information)- दोस्तों इंडेक्स एक समय विशेष में बाजार की दिशा को बताता है । इंडेक्स के आधार पर देश की अर्थव्यवस्था का भी अनुमान मिलता है । ऊपर चढ़ या बढ़ रहा इंडेक्स बताता है ।

best buy https://amzn.to/3tjIls2 

कि लोग भविष्य बेहतर होने की उम्मीद कर रहे हैं । और वो लगातार अपने निवेश कर रहे हैं । और जब स्टॉक मार्केट इंडेक्स नीचे की तरफ होता है ।  तो लोग ये मानते है । कि लोग शेयर बाजार के भविष्य को ले कर उत्साहित नहीं हैं । जिसके कारण वो लोग निवेश नही कर रहे हैं । जिस कारण बाजार में गिरावट है । 

उदाहरण के तौर पर 1 जनवरी 2014 को निफ्टी 6301 पर था और 24 जून 2014 को निफ्टी 7580 इसका मतलब है ।  ये हुआ कि 1278 अंकों की बढोत्तरी यानी 20.3%  का बदलाव । 

इसका मतलब हुआ कि इस दौरान बाजार मजबूती के साथ ऊपर गया जिससे पता चलता है । की लोग शेयर बाजार के भविष्य को ले कर आशावादी थे । दोस्तों इंडेक्स का इस्तेमाल किसी भी समय सीमा के लिए किया जा सकता है । 

उदाहरण के लिए 25 जून 2014 को सुबह 9:30 बजे इंडेक्स 7583 पर था लेकिन एक घंटे बाद ये 7565 पर पहुंच गया, एक घंटे में आई ये 18 अंकों की गिरावट बताती है । कि उस रोज बाजार में लोग उत्साह में नहीं थे । जिसके कारण खरीदारी कम हुई फलतः बाजार कुछ नीचे आया । 

B बेंचमार्क के लिए (Benchmarking)- दोस्तों आप ट्रेडिंग कर रहे हों या निवेश, इसके प्रदर्शन को आप कैसे नापेंगे ? मान लीजिए हमने 100,000  रुपये लगाए और 20,000 कमाए, अब आपके पास 120,000 की रकम है । सुनने में तो ये बहुत अच्छा है । कि आपको 20% का रिटर्न मिला अपने निवेश पर । पर यदि इसी दौरान निफ्टी 6000 से बढ़ कर 7800 पर आ गया यानी उसने 30% का रिटर्न दिया तब तो । आपको लगेगा कि आपका रिटर्न मार्केट से कम ही रहा ।

  best buy https://amzn.to/3KWElnj

और अगर आप ये तुलना नहीं कर पाते तो आपको पता ही नहीं चलता कि आपका प्रदर्शन वास्तव में कैसा रहा । इसी लिए दोस्तों इंडेक्स को बेंचमार्क की तरह इस्तेमाल करके वास्तविक प्रदर्शन नापा जाता है । वैसे भी बाजार से जुड़े हर व्यक्ति की कोशिश होती है । की वो इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करने बाले शेयरों में निवेश करें ताकी उनका रिटर्न इंडेक्स से बेहतर हो ।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                                 👇

                    शेयरों की कीमतों में बदलाव कैसे व क्यो होता है ? P2

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/01/p2-tcs-tcs-it-it-15-it-it-tcs-it-tcs-15.html

                           Value, investor, index परीचय !

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/03/valueinvestorindex.html

 ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे । इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं ।

best buy https://amzn.to/3CUl17m

दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                                                    : धन्यवाद :

featured post

अब तक

                                                                          अब तक दोस्तों अब तक के मेरे ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों ने शेयर...