21 Apr 2022

इंडेक्स ,सेक्टर ,बुल, परीचय

                                                       इंडेक्स ,सेक्टर ,बुल, परीचय         


इंडेक्स सेक्टर ( index specific sector) - दोस्तों जैसे की सेंसेक्स और निफ्टी पूरे बाजार की दिशा और दशा बताते हैं । ठीक उसी तरह अलग - अलग इंडस्ट्रीयो का हाल बताने वाले इंडेक्स भी होते हैं । जिनको हम सेक्टर इंडेक्स कहते हैं । जैसे की बैंक निफ्टी बैंकिंग इंडस्ट्री का हाल बताने वाला सेक्टर इंडेक्स है । 

ठीक इसी तरह CNX IT नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में IT इंडस्ट्री के शेयरों का हाल पता चलता है । BSE और NSE दोनों पर ही सेक्टर इंडेक्स हैं । और ये भी निफ्टी और सेंसेक्स की तरह ही काम करते हैं ।

दोस्तों शेयर बाजार में कुछ प्रचलित शब्दो को आप लोग अक्सर सुनते होंगे जिनका इस्तेमाल शेयर बाज़ार के जानकार लोग लगातार करतें रहते हैं । आइए उन में से कुछ प्रमुख शब्दों के मतलब समझने की कोशिश करें ।

बुल मार्केट (तेजी): - दोस्तों अगर किसी को लगता है । कि बाजार ऊपर जाएगा और शेयरों की कीमत बढ़ेगी तो ये कहा जाता है कि बाजार तेजी में है । अगर एक तय समय में बाजार लगातार ऊपर की तरफ जाता रहता है । तो हम कह सकते हैं कि बाजार बुल मार्केट में है । या फिर बाज़ार में तेजी का माहौल है । 

बेयर मार्केट (मंदी): - दोस्तों तेजी के माहौल का ठीक उल्ट मंदी का माहौल होता है। अगर आपको लगता है । कि आने वाले समय में बाजार नीचे की तरफ जाएगा तो आप उस समय कह सकते है । कि आप उस स्टॉक को लेकर बेयरिश (Bearish) हैं। 

ऐसे ही जब एक लंबे समय तक बाजार लगातार नीचे की तरफ जा रहा होता है  तो हम ये कह सकते है । कि बाजार अभी बेयर मार्केट में है ।

ट्रेंड:- दोस्तों शेयर बाजार की दिशा और उस दिशा की ताकत को ट्रेंड हम ट्रेड कहते है । जैसे की अगर शेयर बाजार तेजी से नीचे आ रहा है । तो हम कहते हैं कि बाजार में अभी गिरावट का ट्रेंड है । 

या अगर बाजार ना उपर जा रहा है । और ना अधिक नीचे तो उसे हम साइडवेजया दिशाहीन ट्रेंड कहते है । या शेयर बाजार लगातार बढ़ते ही जा रहा हो तो उस हाल में हम कहेंगे की शेयर बाजार में अभी अप ट्रेंड है ।

शेयर की फेस वैल्यू: - दोस्तों किसी शेयर की तय कीमत को हम फेसवैल्यू या पार वैल्यूकहते हैं । इसे उस शेयर की कंपनी तय करती है । और ये उनके कॉरपोरेट फैसलों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है । जैसे की डिविडेंड देते व स्टॉक स्प्लिट करते समय कंपनीयां शेयर की फेस वैल्यू को ही आधार बनाती है । 

उदाहरण के तौर पर अगर इन्फोसिस के शेयर की फेस वैल्यू 5 रूपए है । और कंपनी ने 65 रूपए का सालाना डिविडेंड देने की घोषणा की है तो इसका मतलब ये हुआ किइंफोसिस कंपनी ने 1260% का डिविडेंड दिया है ।

52 हफ्तों की ऊँचाई/निचाई (52 week high/low) : - दोस्तों 52 हफ्ते की ऊँचाई का मतलब है । कि स्टॉक की पिछले 52 हफ्तों में सबसे ऊँची कीमत वो है । इसी तरह 52 हफ्तों  की निचाई का मतलब सबसे निचली कीमत 52 हफ्तों में । 

52 हफ्तों की ऊँची या नीची कीमत स्टॉक की कीमत का दायरा बताता है । जब कोई स्टॉक अपने 52 हफ्तों की ऊँचाई के करीब होता है । तो कई लोग ऐसा मानते हैं । कि स्टॉक तेजी में रहने वाला है । इसी तरह जब स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर के करीब होता है । तो ऐसा माना जाता है । कि वो स्टॉक मंदी में रहने वाला है ।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                              👇

                     Value, investor, index परीचय !

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/03/valueinvestorindex.html

           ट्रेडिंग,पोर्टफोलियो,हेजिंग,कैप्टलाइजेशन परीचय

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/04/blog-post.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                                            : धन्यवाद :

featured post

अब तक

                                                                          अब तक दोस्तों अब तक के मेरे ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों ने शेयर...