23 May 2022

संक्षिप्त रूप परिचय

                                                        संक्षिप्त रूप परिचय 

OHLC : - दोस्तों ओ. एच. एल. सी. का मतलब है । O - ओपन , H - हाई, L - लो, C - क्लोज । इन सब के बारे में हम विस्तार से टेक्निकल एनालिसिस के मॉड्यूल में जानेंगे । अभी बस इतना समझ ले की ।

O ;- ओपन - शेयर का ओपन प्राइस अर्थात वो कीमत जहां बाजार खुलने के समय वो शेयर था ।

H ;- हाई - जिस ऊँचाई तक उस शेयर की कीमत गयी ऊपर वो हाई कहलाता है ।

L ;- नीचे गयी - शेयर की कीमत जहाँ तक कीमत नीचे गयी वो  कीमत लो कहलाता है ।

C ;-क्लोजिग - बाजार बंद होते समय शेयर की जो कीमत रहती है वो क्लोजिग प्राइस कहलाता है । उदाहरण के लिए 25 जनवरी 2016  के दिन BPCL का OHLC था 486, 511, 467 और 499

वॉल्यूम (Volume) : - दोस्तों किसी शेयर का वॉल्यूम किसी एक दिन उस शेयर में हुए कुल सौदों (बेचने और खरीदने दोनों को मिलाकर) में शेयरों की संख्या को कहते हैं । दोस्तों वॉल्यूम और शेयर कीमत पर इसके असर को समझना बहुत ज़रूरी होता है । 

इस पर विस्तार से चर्चा हम टेक्निकल एनालिसिस के मॉड्यूल करेंगे जिससे कि आप इसके बारे में ज्यादा विस्तार से समझेंगे ।

मार्केट सेगमेंट (Market Segment) : - दोस्तो बाजार में अलग - अलग सेगमेंट होते है । जिनमें अलग - अलग तरह के वित्तीय सौदे होते हैं । सेगमेंट को रिस्क और रिवार्ड के आधार पर अलग - अलग किया जाता है । एक्सचेंज में  मुख्यतः तीन सेगमेंट होते हैं ।

कैपिटल मार्केट (Capital Market) ; – दोस्तो इस सेगमेंट में शेयर , प्रेफरेंस शेयर , वारंट व एक्सचेंज ट्रेडेड फंड वगैरह खरीदे और बेचे जाते हैं । इन सेगमेंटो को और हिस्सों में भी बाँटा जाता है । जैसे की आम शेयरों को इक्विटी सेगमेंट में बेचा और खरीदा जाता है । इस सेगमेंट को हम EQ निशान से पहचानते है । आप शेयरों को कैपिटल मार्केट सेगमेंट में खरीद बेच सकते हैं ।

फ्यूचर और ऑप्शंस (Futures and Options) : - दोस्तो F&O  फ़फ्यूचर और ऑप्शंस सेगमेंट को शेयर वायदा बाजार कहते हैं । इस सेगमेंट में लीवरेज्ड प्रॉडक्ट के सौदे होते हैं । इस सेगमेंट के बारे में हम डेरिवेटिव माड्यूल में विस्तार से समझने की कोशिश करेंगे ।

होलसेल डेट मार्केट (Whole sale debt market) : - दोस्तो बाजार के इस सेगमेंट में फिक्स्ड इन्कम प्रॉडक्ट के ही सौदे होते हैं । जैसे की सरकारी या गवर्नमेंट सिक्योरिटीज , ट्रेजरी बिल्स , बॉन्ड्स और डिबेन्चर्स आदि । दोस्तो कोई व्यक्ति अगर बाज़ार में कारोबार या सौदा करना चाहता है तो उसके सामने इन सौदों को करने के लिए तीन विकल्प होते हैं ।

Call & Trade ; - दोस्तो इस विकल्प में सौदा करने के लिए आपको अपने शेयर ब्रोकर को फोन कर के कहना होता है । जो भी आप करना चाहते हो  इस तरीके को ही कॉल एंड ट्रेड (Call & Trade) कहते हैं ।

अपने कम्प्यूटर पर लॉगिन कर के या फिर वेब एप्लीकेशन व app के माध्यम से आप बाजार में सौदे कर सकते हैं

किसी ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करे जैसे पाई (Pi)

ये तीनों स्टॉक एक्सचेंज में घुसने के रास्ते हैं । इनके ज़रिए आप बहुत सारी चीजें कर सकते हैं । जैसे शेयरों की खरीद बिक्री, अपने फायदे-नुकसान का हिसाब किताब रखना, बाज़ार की चाल पर नज़र रखना, खबरों पर नज़र रखना, अपने फंड या पैसों को मैनेज करना

शेयरों के चार्ट देखना और ट्रेडिंग के तरीकों या टूल्स (tools) तक पहुंचना । इस ब्लॉग के ज़रिए हम आपको काइट (Kite) या इस तरह के दूसरे वेब प्लेटफॉर्म से आपको परिचित कराने की कोशिश करेंगे ।

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                👇

              ट्रेडिंग,पोर्टफोलियो,हेजिंग,कैप्टलाइजेशन परीचय

 👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/04/blog-post.html

          लॉन्ग, स्क्वायर ऑफ,सर्किट ETC

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/05/blog-post.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

                                                           : धन्यवाद :

 

featured post

अब तक

                                                                          अब तक दोस्तों अब तक के मेरे ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों ने शेयर...