26 Jul 2022

शॉर्ट पोजिशन (Short Position) P1

                                               शॉर्ट पोजिशन (Short Position) P1

शॉर्ट पोजिशन (Short Position): - दोस्तों शॉर्ट करनाया शॉर्ट पोजीशनएक बेहद खास तरह के ट्रेड या सौदे को दर्शता है । इसे समझाना थोड़ा सा मुश्किल जरूर है । पर अगर हम इसे ध्यान से समझने की कोशिश करे तो ये कोई बहुत मुश्किल भी नही है । 

दोस्तों इसे और आसान से समझाने के लिए हम मान ले की चीन की एक मोबाइल बनाने वाली कंपनी शाओमी ने फ्लिपकार्ट के माध्यम से अपने Mi4 फोन बेचने का एक एक्सक्लूसिव समझौता किया था । बाजार के जानकार ये उम्मीद कर रहे थे   

कि शाओमी के इस फोन की कीमत 14000 रूपए के आस पास होगी । इस फोन को खरीदने के लिए ग्राहकों को अपने आप को फ्लिपकार्ट पर रजिस्टर करना होता था । क्योंकि बिना फिलिप्कार्ड में रजिस्ट्रेशन के ये फोन आप को नहीं मिल सकता था । ये रजिस्ट्रेशन बहुत ही कम समय के लिए खुला था । 

और अपने उस फोन को खरीदने के लिए जल्दी से रजिस्ट्रेशन करा लिया । लेकिन आप का दोस्त रवि रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाया । पर रवि को भी ये फोन चाहिए था । इसलिए उसने आपको एक ऑफर दिया । रवि ने आप से कहा कि वो मुझ से ये फोन 15,500 में खरीदने को तैयार है । 

एक पक्का ट्रेडर होने के कारण आपने फट से ये सौदा मंजूर कर लिया और आपने उससे पैसे भी ले लिए । उसके बाद आप को लगा कि आपने ये क्या कर दिया ? आपने एक ऐसा फोन अपने दोस्त रवि को बेच दिया था । जो फोन असल मे आपके पास अभी है ही नहीं । 

वैसे तो ये सौदा बुरा नहीं था । आपको बस ये करना था । कि फोन फ्लिपकार्ट पर खरीदते ही उसी समय रवि को देना था । लेकिन फिर आपके मन मे एक डर आगया था कि चूंकि फोन की वास्तविक कीमत अभी तक घोषित नहीं थी । 

ऐसे में अगर कहि फोन की कीमत 15500 से ज्यादा निकली तो फिर आप क्या करेंगे ? अगर कहि फोन 17000 का मिला तो फिर आपको रवि के साथ किए गए सौदे में 17000-15500=1500 का नुकसान हो जाएगा । लेकिन आपकी किस्मत अच्छी थी । 

कि ऐसा नहीं हुआ और फोन की कीमत 14000 अनुमान के अनुसार ही निकली। आपने जल्दी से फोन फ्लिपकार्ट पर खरीदा और रवि को दे दिया। और आपको 15500-14000 = इस सौदे में 1500 का फायदा हो गया । 

अब आप इस पूरे घटनाक्रम पर गौर कीजिये आपने पहले ही फोन बेचा जो की आपके पास था ही नहीं । इसके बाद आपने फ्लिपकार्ट से उस फोन को खरीदा और उसे रवि को दिया । यानी की बेचा पहले और खरीदा बाद में ।

दोस्तों इस तरह के सौदे या ट्रेड ही शॉर्ट ट्रेड या शॉर्ट सौदे कहे जाते हैं। चूंकि हम अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में ऐसा नहीं करते इस लिए ये थोड़ासा अजीब जरूर लगता है । लेकिन ट्रेडरो के लिए ये एक और मौका होता है ।

अब आइये चलते हैं शेयर बाजार की तरफ तो दोस्तों मान लीजिए एक दिन आपने ONGC के शेयर 300  रूपए पर खरीदे और दो दिन बाद ही उसे 320 पर बेच दिए । आपने इस सौदे में 20 रूपए कमा लिए । आपने पहले 300 पर आगे अगले भाग में

दोस्तों मेरे ब्लॉग के अंदर मिले शेयर टिप्स पर जानकारी प्राप्त करके ही निवेश करें दोस्तो  नीचे मैं अपने रिसेंट ब्लॉग का LINK दे रहा हूँ । मुझे उम्मीद है आप लोगो को ये BLOG जरूर पसंद आएगी ।                                                                        👇

          लॉन्ग, स्क्वायर ऑफ,सर्किट ETC

  👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/05/blog-post.html

                      बाजार जून 22p1

👉 http://jhaleshwarsingh.blogspot.com/2022/06/blog-post.html

ये BLOG आप लोगो को कैसी लगी मुझे COMMENT कर जरूर बताइयेगा ।  मेरे सभी BLOG को पाने के लिये अपना EMAIL डाल कर इस BLOG को SUBSCRIBE कर ले । यदी आप लोगो को  मेरी BLOG पसंद आयी हो तो इसे SHARE FOLLOW  करे । 

इस BLOG को दूसरों तक पहुँचाने के लिये उन का EMAIL डाल कर उनके EMAIL को SUBSCRIBE कर के ये BLOG आप उन तक भी आप पहुँचा सकते हैं । दोस्तों अगर आप लोगो की कोई समस्या या सुझाव हो या कोई ऐसा विषय जिस पर आप लोग BLOG पढ़ना चाहते हो तो । 

मुझें COMMENT करके जरूर बताइयेगा मैं आपकी समस्याओं के समाधन करने की पूरी कोशिश करूँगा । साथ ही आप के बताये विषय पर जल्द से जल्द BLOG लिखने की कोशिश करूँगा । कॉमेंट बॉक्स में अपना EMAIL भेज कर भी आप ये ब्लॉग पा सकते हैं ।

MY बिटकॉइन (BITCOIN - BTC) वॉलेट एड्रेस :- 1Q9koixjYT8pKNNGxvUXhTzgLrPu9Wvu8t


                                                           : धन्यवाद :

featured post

अब तक

                                                                          अब तक दोस्तों अब तक के मेरे ब्लॉगों के माध्यम से आप लोगों ने शेयर...